रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया
411 Views
411 Views
रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया
रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में रूट का सत्यापन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने रामनवमी जुलूस मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सड़क किनारे पड़े भवन निर्माण सामग्री, सड़कों की स्थिति एवं विभिन्न स्थानों पर जुलूस के समय लगने वाले बैरिकेटिंग, अस्थाई शौचालय, बिजली, पेयजल, मेडिकल, अग्निशमन, एंबुलेंस आदि का अवलोकन कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी। जुलूस मार्गो से सटे निजी मकानों के छतों और खाली पड़े ग्राउंड की तस्वीर कैद की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के मदद से भी निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को माइकिंग कर जरूरी एहतियात संबंधी जानकारी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और क्या करें, क्या न करें से सबंधित बैनर, पोस्टर लगाकर भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।