Breaking

News
झारखंड में पुलिस की होगी बंपर भर्ती ,झारखंड पुलिस में भरे जाएंगे 23673 रिक्त पदबंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Ideal Pathology

कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बंद करने का शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल के आदेश का किया विरोध

2960 Views

कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बंद करने का शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल के आदेश का किया विरोध

केंद्र के इशारों पर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का लगाया आरोप

कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर, बनायी कमेटी

3cf0b231 f19c 4511 9e59 7f809857bbb0

कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने के राजभवन के आदेश का विरोध तेज हो गया है। छात्र संगठनों के साथ इंटर के शिक्षक और कर्मचारी भी इसके खिलाफ हैं।यह मुद्दा कैबिनेट की बैठक में भी उठा, लेकिन कैबिनेट के बाद इस पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को बातचीत के लिए बुलाया.।मुख्यमंत्री ने शिक्षामंत्री

की बात सुनने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इसमें रामदास सोरेन के साथ दीपिका पांडेय और उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हैं.

शिक्षा मंत्री रामदास, दीपिका पांडेय और सुदिव्य कुमार आज करेंगे बैठक, राज्यपाल से मिलेंगे

कमेटी आज बैठक करेगी. इसके बाद राज्यपाल से समय लेकर इंटर नामांकन की समस्याएं रखेगी. माना जा रहा है कि कमेटी कॉलेजों में एक साल तक इंटर नामांकन की अनुमति देने की सिफारिश कर सकती है. कैबिनेट की बैठक के बाद शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई 2026 से बंद करने की योजना थी, लेकिन राजभवन ने एक साल पहले ही सभी विश्वविद्यालयों को इसे बंद करने का आदेश दे दिया.

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.