
पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्माना
1636 Views
पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी
कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्माना
कर्नाटक की विशेष अदालत की तरफ से दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए जनता दल सेक्युलर (जदएस) नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जानकारी के मुताबिक विशेष अदालत के जज संतोष गजानन भट्ट ने सजा का एलान किया। पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दुष्कर्म के चार मामले दर्ज हैं।कर्नाटक के हासन से लोकसभा के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है। उन पर नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। जिसे कोर्ट ने सही पाया है मामला 48 वर्षीय महिला से जुड़ा है, जो हासन जिले में रेवन्ना के परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी।
महिला आयोग ने लिया था घटना पर स्वतः संज्ञान
देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एचडी देवगौड़ा का पोता और हासन का पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार तो करता ही था। उसके साथ ही पीड़िता नौकरानी ने उसके पिता एचडी रेवन्ना पर भी आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार थी। जब मामला सामने आया उस समय लोकसभा के चुनाव चल रहे थे उसी दौरान सोशल मीडिया पर रेवन्ना के अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें वो पीड़िता का यौन शोषण करता नजर आया था। वायरल वीडियो के आधार पर कर्नाटक महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कराई थी।पीड़िता की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर बीएन जगदीश ने अदालत को बताया कि पीड़िता के साथ बार-बार गलत किया गया, उसे ब्लैकमेल किया गया और यौन उत्पीड़न का वीडियो देखने के बाद उसने आत्महत्या करने पर भी विचार किया था।
26 गवाहों की ली गई गवाही
वहीं प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद पीड़िता नौकरानी पक्ष के वकील अशोक नायक ने कहा, ‘एमपी/एमएलए की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जगदीश के हवाले से कहा, "यौन उत्पीड़न का वीडियो प्रज्वल की क्रूर मानसिकता को दर्शाता है. वह एक मौजूदा सांसद थे, कानून की पूरी जानकारी रखते थे, फिर भी उन्होंने इस तरह के काम किए. वह एक आदतन अपराधी हैं जिन्होंने कई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड किए. उन्हें अधिकतम सजा मिलनी चाहिए.
कौन है प्रज्वल रेवन्ना
कर्नाकट के हासन लोकसभा से प्रज्वल रेवन्ना साल 2019 से 2024 तक जनता दल सेक्युलर के टिकट पर सांसद बना था। साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी वो पार्टी का उम्मीदवार था, लेकिन वहां से वो चुनाव हार गया। दरअसल हासन में वोटिंग के बाद ही ये मामला सामने आया था लेकिन चुनाव के बाद कार्रवाई शुरू हुई। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद एचडी देवगौड़ा ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।मौजूदा केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी जेडीएस के प्रमुख हैं। ऐसे में ये मामला आने के बाद पार्टी को अपने बचाव पक्ष में कुछ समझ नहीं आ रहा था जिसके प्रतिउत्तर में रेवन्ना को पार्टी से निकाल दिया गया।
