
धनबाद सड़क हादसे में दो बड़े कारोबारियों के बेटों की मौत, कार के उड़े परखच्चे - ROAD ACCIDENT IN DHANBAD
1865 Views
धनबाद सड़क हादसे में दो बड़े कारोबारियों के बेटों की मौत,
कार के उड़े परखच्चे
धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में कोयलांचल के दो प्रतिष्ठित कारोबारी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां औपचारिक रूप से डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन व व्यवसायियों का अस्पताल में तांता लग गया. परिजनों का अस्पताल में रो रोकर बुरा हाल है. शवों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों अच्छे मित्र थे और कल ही कोलकाता से अपने घर पहुंचे थे।
व्यवसायी शांतनु चंद्रा ने बताया कि धनबाद के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी विशाल कृष्णानी और हृदयाल सिंह के बेटे की आज सड़क हादसे में मौत हो गई है।जीटी रोड धनबाद राजगंज में सड़क हादसा हुआ है। किसी अज्ञात के द्वारा उनके परिजन को फोन पर जानकारी दी गई और कहा गया कि दोनों की मौत हो चुकी है. दोनों एक कार में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।सूचना मिलने के बाद परिजन व अन्य व्यवसायी अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों के बेटे का शव पड़ा हुआ था।
विशाल कृष्णानी बैंक मोड में रहते हैं।उनका बैंक मोड़ में एक बड़ी कंपनी के कपड़े का शोरूम है. विशाल कृष्णानी के बेटे का नाम साहिल कृष्णानी है। वहीं, हृदयाल सिंह की धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक में ऑटो पार्ट्स की दुकान है।हृदयाल सिंह के बेटे का नाम अनमोल सिंह हैं। दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे। आज सुबह दोनों कार लेकर जीटी रोड पर निकले थे।जहां राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर पेट्रोल पंप के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।
