Breaking

News
हज़ारीबाग़ ज़िला के चौपारण प्रखंड में ग्राहक बनकर आए न बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान में 5 अंगूठियों की कर ली लूटझारखण्ड में इंटर में नामांकन लेने पर चार यूनिवर्सिटी को राजभवन का नोटिसरांची में चीनी साइबर ठग से जुड़े 7 एजेंट एक बड़े होटल से गिरफ़्तार,धनबाद सड़क हादसे में दो बड़े कारोबारियों के बेटों की मौत, कार के उड़े परखच्चे - ROAD ACCIDENT IN DHANBADहज़ारीबाग़ चोरदाहा पेट्रोल पंप के 100 मीटर आगे रॉन्ग साइड से आ रही ईट लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कररामगढ़ में कोयला खान धंसी, छीन ली 3 जिंदगियां; 5 मजदूर मलबे में फंसेहज़ारीबाग़ में हाथी के हमले से एक युवक की गई जान मुन्ना सिंह ने थामा परिजनों का हाथ, मुआवज़ा दिलाने में निभाई सक्रिय भूमिकापूर्व विधायक अम्ब प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर ED छापेमारी हज़ारीबाग़ में कब कब हुई है इससे पहले ED की raidलिवरपूल के स्टार फुटबॉलर की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादीहज़ारीबाग़,उत्तम यादव गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने सड़क में कराया पैदल मार्च
Ideal Pathology

धनबाद सड़क हादसे में दो बड़े कारोबारियों के बेटों की मौत, कार के उड़े परखच्चे - ROAD ACCIDENT IN DHANBAD

1865 Views

धनबाद सड़क हादसे में दो बड़े कारोबारियों के बेटों की मौत,

कार के उड़े परखच्चे

0d66548f 2d43 431b 8020 2cbbe260074c

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में कोयलांचल के दो प्रतिष्ठित कारोबारी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां औपचारिक रूप से डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन व व्यवसायियों का अस्पताल में तांता लग गया. परिजनों का अस्पताल में रो रोकर बुरा हाल है. शवों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों अच्छे मित्र थे और कल ही कोलकाता से अपने घर पहुंचे थे।

88e10265 09ac 40c1 8da0 f5264bb4bcff

व्यवसायी शांतनु चंद्रा ने बताया कि धनबाद के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी विशाल कृष्णानी और हृदयाल सिंह के बेटे की आज सड़क हादसे में मौत हो गई है।जीटी रोड धनबाद राजगंज में सड़क हादसा हुआ है। किसी अज्ञात के द्वारा उनके परिजन को फोन पर जानकारी दी गई और कहा गया कि दोनों की मौत हो चुकी है. दोनों एक कार में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।सूचना मिलने के बाद परिजन व अन्य व्यवसायी अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों के बेटे का शव पड़ा हुआ था।

620d5997 b6b7 4f1d 99db 7b4279942d36

विशाल कृष्णानी बैंक मोड में रहते हैं।उनका बैंक मोड़ में एक बड़ी कंपनी के कपड़े का शोरूम है. विशाल कृष्णानी के बेटे का नाम साहिल कृष्णानी है। वहीं, हृदयाल सिंह की धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक में ऑटो पार्ट्स की दुकान है।हृदयाल सिंह के बेटे का नाम अनमोल सिंह हैं। दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे। आज सुबह दोनों कार लेकर जीटी रोड पर निकले थे।जहां राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर पेट्रोल पंप के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.