.webp)
हज़ारीबाग़ ज़िला के चौपारण प्रखंड में ग्राहक बनकर आए न बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान में 5 अंगूठियों की कर ली लूट
131 Views
हज़ारीबाग़ ज़िला के चौपारण प्रखंड में ग्राहक बनकर आए न
बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान में 5 अंगूठियों की कर ली लूट
रेकी करने वाले सीसीटीवी कैमरे विहीन दुकानों को बना रहे टारगेट
चौपारण बाजार की एक प्रतिष्ठित स्वर्ण खाना आभूषण दुकान छाया ज्वेलर्स शुक्रवार धार देर शाम अपराधियों के निशाने पर आ से गई। ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने कर झपट्टा मारकर लगभग डेढ़ लाख रुपए मूर्ति मूल्य की पांच सोने की अंगूठियां लेकर है फरार हो गए। दुकान के मालिक विनोद है। कुमार स्वर्णकार ने बताया कि दिन में ओं ही एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान आया था।
शाम को वह दोबारा आया और अंगूठी दिखाने को कहा। जैसे ही विनोद चूट ने अंगूठियां निकालीं, बदमाश ने झपट्टा मारकर पांच अंगूठियां उठाई और बाहर खड़ी सादे रंग की कार में बैठकर फरार हो गया। बता दें कि एक दशक पूर्व उनके भाई अनूप स्वर्णकार के बालाजी ज्वेलर्स दुकान में लुटेरों ने गोली चलाई घर थी । खैरियत हुआ कि कोई बड़ी घटनानही घटी थी।
लुटेरे वैसे दुकान की रेकी करते थे जिसमे सीसी टीवी कैमरे नहीं लगा रहता है। लूट कांड की घटना बगल की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वहीं, दूसरी स्वर्ण दुकान दीपक स्वर्णकार के यहां भी बाइक सवार अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचा था। इससे स्पष्ट है कि घटना को रेकी कर सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। पुलिस ने चेकपोस्ट व टोल प्लाजा पर जांच शुरू की है, पर अब तक अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं। व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
