Breaking

News
हज़ारीबाग़,उत्तम यादव गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने सड़क में कराया पैदल मार्चJSSC CGL ,जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफलझारखंड में अगले 4 दिन होगी बारिश बारिश से नहीं फिलहाल राहतअंतरिक्ष की ऊंचाइयों में भारत की उड़ान एक और भारतीय मूल के व्यक्ति जायेंगे अंतरिक्षहज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी जानसौरव नारायण सिंह ने किसे दान कर दिया हज़ारीबाग़ का पद्मा किलाहज़ारीबाग़ केरेडारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या बालू लोडिंग करने के दौरान हुई वारदातहजारीबाग में हाथियों का आतंक, 10 वर्षों में 135 घर तोड़े अब तक 10 की गई जानबिरसा मुंडा के शहादत के 125 वाँ वर्ष और हुल विद्रोह के मौके पर इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजनकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हो गया सस्ता, 58.5 रु की हुई कटौती,
Ideal Pathology

झारखण्ड के एक विधायक से 1.27 लाख रु की साइबर ठगी

2174 Views

झारखण्ड के एक विधायक से 1.27 लाख रु की साइबर ठगी

पांकी विधायक शशि भूषण मेहता के साथ साइबर फ्रॉड गाड़ी नीलामी में शामिल करने को लेकर साइबर ठगों ने विधायक से की 1.27 लाख की ठगी। साइबर क्राइम की घटना होने के बाद विधायक ने तीन लोगों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। विधायक ने बताया कि जिस समय उनके साथ यह घटना घटित हुई तब वह मुंबई में प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। साइबर ठग के द्वारा उन्हें फोन करके बताया गया कि एक गाड़ी की नीलामी हो रही है इस नीलामी में शामिल होने के लिए उन्हें कुल कीमत का 10% राशि का भुगतान करना होगा। विधायक महोदय ने इसके वेरिफिकेशन ना करते हुए अपने निजी सहायक के द्वारा कुल राशि का 10% यानी 1.27 लाख रुपया का भुगतान करवा दिया ।पैसे भेजने के बाद उन्हें एक रसीद भेजी गई, परंतु उसके बाद से साइबर ठग़ का फोन बंद आने लगा। विधायक ने बताया कि उन्हें 26 जून को रितेश नाम के एक व्यक्ति का फोन आया था उसने खुद को जीएसटी अधिकारी बताया और मालदा में एक गाड़ी के नीलामी हो रही है।इस बात की जानकारी दी। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें व्हाट्सएप पर कई गाड़ियों की फोटो भेजे, जिसमें से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसकी कुल कीमत 12.70 लाख रु थी। इसके लिए 1.27 लाख रुपए एडवांस भुगतान करने को कहा। इसके बाद रितेश नाम व्यक्ति ने एक दूसरे व्यक्ति जिसका नाम अनूप था उसे संपर्क कराया, अनूप ने आकाश सिंह नामक एक व्यक्ति का अकाउंट डिटेल शेयर किया। पैसे पेमेंट होने के बाद जब आगे की डील की बात करने का प्रयास किया गया तो उनमें से किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया ।अंत में साइबर क्राइम की घटना के रूप में विधायक ने इस थाने में दर्ज कराया पुलिस द्वारा इस घटना और इससे जुड़े लोगों की जांच की जा रही है।

बताते चले कि झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है ऑनलाइन ठगी के अलग-अलग तरीके से लोगों को उठाने का काम किया जा रहा है।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.