
झारखण्ड के एक विधायक से 1.27 लाख रु की साइबर ठगी
2174 Views
झारखण्ड के एक विधायक से 1.27 लाख रु की साइबर ठगी
पांकी विधायक शशि भूषण मेहता के साथ साइबर फ्रॉड गाड़ी नीलामी में शामिल करने को लेकर साइबर ठगों ने विधायक से की 1.27 लाख की ठगी। साइबर क्राइम की घटना होने के बाद विधायक ने तीन लोगों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। विधायक ने बताया कि जिस समय उनके साथ यह घटना घटित हुई तब वह मुंबई में प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। साइबर ठग के द्वारा उन्हें फोन करके बताया गया कि एक गाड़ी की नीलामी हो रही है इस नीलामी में शामिल होने के लिए उन्हें कुल कीमत का 10% राशि का भुगतान करना होगा। विधायक महोदय ने इसके वेरिफिकेशन ना करते हुए अपने निजी सहायक के द्वारा कुल राशि का 10% यानी 1.27 लाख रुपया का भुगतान करवा दिया ।पैसे भेजने के बाद उन्हें एक रसीद भेजी गई, परंतु उसके बाद से साइबर ठग़ का फोन बंद आने लगा। विधायक ने बताया कि उन्हें 26 जून को रितेश नाम के एक व्यक्ति का फोन आया था उसने खुद को जीएसटी अधिकारी बताया और मालदा में एक गाड़ी के नीलामी हो रही है।इस बात की जानकारी दी। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें व्हाट्सएप पर कई गाड़ियों की फोटो भेजे, जिसमें से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसकी कुल कीमत 12.70 लाख रु थी। इसके लिए 1.27 लाख रुपए एडवांस भुगतान करने को कहा। इसके बाद रितेश नाम व्यक्ति ने एक दूसरे व्यक्ति जिसका नाम अनूप था उसे संपर्क कराया, अनूप ने आकाश सिंह नामक एक व्यक्ति का अकाउंट डिटेल शेयर किया। पैसे पेमेंट होने के बाद जब आगे की डील की बात करने का प्रयास किया गया तो उनमें से किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया ।अंत में साइबर क्राइम की घटना के रूप में विधायक ने इस थाने में दर्ज कराया पुलिस द्वारा इस घटना और इससे जुड़े लोगों की जांच की जा रही है।
बताते चले कि झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है ऑनलाइन ठगी के अलग-अलग तरीके से लोगों को उठाने का काम किया जा रहा है।
