हजारीबाग में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या
1981 Views
1981 Views
हजारीबाग में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या,
इचाक ब्लॉक के सालपर्णी स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे मृतक कुटुमसुकरी गाँव के शंकर रविदास ,लगभग 10 से 15 लाख कैश लेकर भागे आरोपी !
मृतक शंकर रविदास 👇🏻
हजारीबाग में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों कीतलाश कर रही है.
हजारीबाग: एक बार फिर हजारीबाग में गोली चली ,अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना इचाक प्रखंड के सल्फानी के पास सिजुआ स्कूल के पास की है. पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मियों ने बताया की शंकर रविदास बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
दरअसल, सिजुआ स्कूल के पास दो अज्ञात अपराधी बाइक से पहुंचे थे. उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास को गोली मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें तीन गोली छाती में मारी गई है. वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. पिछले तीन दिनों से बैंक बंद था. पूरा कैश कलेक्शन पेट्रोल पंप संचालक के पास था जिसे बैंक में जमा करना था. लगभग 12:00 बजे दिन के आसपास मैनेजर पैसे जमा करने के लिए निकले. तभी पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जानकारी के अनुसार बैग में लगभग 10 से 15 लाख रुपए कैश था. वहीं अज्ञात अपराधी वारदात को अंजां देने के बाद जंगल की ओर फरार हो गए.
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग तेज
घटना के बाद शंकर रविदास को हजारीबाग के आरोग्यम (एक निजी )अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, घटनास्थल की ओर रवाना हुए. उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. जब यह जानकारी फैली तो स्थानीय समाजसेवी और नेता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच के साथ साथ पुलिस बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाएं.
अस्पताल पहुंचे हज़ारीबाग़ सदर SDPO अमित आनंद ने कहा,
'रास्ते में एक युवक को गिरा हुआ देखा गया था. इस दौरान पुलिस की गश्त करने वाले वाहन की नजर पड़ी. जब उसे देखा गयातो उसके शरीर से खून निकल रहा था. उस समय वह जीवित था. अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई है. पूरे क्षेत्र मेंअपराधियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. कुछ पैसों की भी लूट होने की बात कही जा रही है. पैसा कितनाथा इसे लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है':
अस्पताल पहुँचे ज़िला परिषद् अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा ,
"इचाक में इन दिनों नशा का गोरखधंधा चल रहा है जिसकी चपेट में कई युवा हैं. नशाखोरी के कारण क्षेत्र में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक बार फिर अपराधियों ने इचाक में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच होनी चाहिए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि लगभग 10 लाख रुपए के आसपास की लूट हुई है.
मौके पर पहुँचे पूर्व MLA कैंडिडेट बटेसर मेहता
BAKATHHA विधानसभा से जो इचाक क्षेत्र के रहने हैं उन्होंने कहा , प्रशासन से CCTV कैमरा की जाँच की मांग कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ,
वहीँ युवा नेता इचाक के रहने वाले गौतम मेहता ने मुआवज़े की मांग की!