दो जवान लड़कों के साथ हज़ारीबाग़ झील में घटी दुःखद घटना,दोनो की गई जान
2621 Views
2621 Views
दो जवान लड़कों के साथ हज़ारीबाग़ झील में घटी दुःखद घटना,दोनो की गई जान
हज़ारीबाग़ के लेपो रोड़ का रहने वाला घर का एकलौता चिराग विशाल केसरी अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार की रात बर्थ डे मनाने नगवा गए थे ,जो हज़ारीबाग़ के टोल पलाज़ा के पास एक गाँव है और वहाँ पे कई होटल भी है तो अक्सर लोग पार्टी करने दोसतों के साथ नगवा जाते हैं ,विशाल शादी पार्टी में इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे और अक्सर उन्हें घर लौटने में लेट हो जाती थी,कल रार भी उन्हें पार्टी से लौटने में लेट हो गई और Pulsar 200cc मोटरसाइकिल से लगभग 4 बजे के आस पास झील के रास्ते से लौट रहे थे तब अचानक !
नगवा से समाहरणालय होते हुए झील के रास्ते वाईस चाँसलर के आवास की तरफ़ से लौट रहे थे,अँधेरा की वजह से बाइक में बैठे विशाल और उनके दोस्त की बाइक झील स्थित CRPF कमांडेंट आवास के पास लड़खड़ाई और सीधे पेड़ में मोटरसाइकिल टकराई ,टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की दोनों की मौके पर ही मौत ही गई ,लोहसिगना थाना को सुचना मिलते ही टीम वहां पहुंची और दोनों मृतक को घटना स्थल से शेक भिकारी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टेम के लिए ले गई ..
विशाल के दोस्त और परिजन को सुचना मिली तो सभी लोग अस्पताल पहुँचे, विशाल के दोस्त ने बताया की 21 तारिक को एक बड़ा इवेंट शादी का विशाल को मिला था जिसके लिए वे पूरी तैयारी कर चुके थे , विशाल के दोस्त ने बताया की वे विशाल के साथ 5 सालों से काम कर रहे थे , और शुक्रवार की दोपहर 12 बजे उनसे इवेंट के सिलसले में बात हुई थी .
अभी तक हो जानकारी मिल रही है उससे ये पता चल रहा है की दूसरा लड़का जो विशाल के साथ था उसका नाम भी विशाल था और वो गिद्दी c का रहना वाला था ..