Breaking

News
हज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजलीहज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांव
Ideal Pathology

मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जान

264 Views

मुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला,

तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन

यात्रियों की बाल-बाल बची जान

कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई। हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को कंट्रोल कर लिया।

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश की वजह से कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई।

जानकारी के मुताबिक, विमान लैंडिंग के समय रनवे 27 पर टचडाउन जोन के पास फिसलकर लगभग 16 से 17 मीटर बाहर की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि विमान के तीन टायर फट गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को कंट्रोल कर लिया। ऐसे में लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान बाल-बाल बची।

रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

अब इसे लेकर एयर इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, '21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI-2744 में लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग के बाद रनवे का चक्कर लगा। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक रुकने में सफल रहा और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

मुख्य रनवे पर हुए कुछ नुकसान

वहीं एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, मुख्य रनवे पर कुछ नुकसान हुए हैं। ऐसे में दूसरे रनवे को तत्काल प्रभाव से एक्टिव कर दिया गया है।

लगातार आ रही खराबी की खबरें

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया फ्लाइट के साथ लगातार खराबी की खबरें आ रही हैं। बीते दिन रांची-दिल्ली उड़ान में तकनीकी खराबी आई थी जिसकी वजह से फ्लाइट लगभग दो घंटे तक रनवे पर खड़ी रही। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।बीते 20 जुलाई को ही रांची से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों को 2 घंटे प्लेन में बिठाने के बाद अचानक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।जिससे यात्री को कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ा।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.