
हज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत में
3214 Views
पुलिया के नीचे मिली आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति की लाश
2019 में बेटे की भी मिली थी संदिग्ध अवस्था में लाश
बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी
अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत में
हजारीबाग जिले के डंडई गांव के निवासी अर्जुन सिंह की लाश गांव से कुछ दूर में एक पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिली है।मृतक के भतीजे ने बताया कि “अर्जुन सिंह आर्मी से रिटायर्ड थे।बीते कल 15 जुलाई को अंतिम बार उनसे तकरीबन 7:30 बजे रात में फोन से बात हुई थी।उन्होंने फोन पर बताया था कि घर आ रहे हैं अभी बड़ासी गांव के पास है। इसके बाद पुन: 8 बजे जब फोन किया गया तो उनका फोन बंद आया। इसके कुछ देर बाद घर नहीं पहुंचने पर उनकी खोजबीन की गई।कहीं नहीं मिलने पर रात के लगभग 12 बजे मुफस्सिल थाना में उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।हमलोग थाना से वापस घर आने पर चार-पांच लोग उन्हें ढूंढने फिर गए, ढूंढने पर उनकी बॉडी गांव के कुछ ही दूर पर एक पुलिया के नीचे मिली वहीं पर उनकी मोटरसाइकिल भी थी।इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई।”
2019 में बेटे की भी लाश मिली थी संदिग्ध हालत में
परिजनों ने बताया कि 24 दिसंबर 2019 को मृतक के पुत्र देवव्रत सिंह उर्फ सोनू की लाश भी संदिग्ध हालत में कुएं से मिली थी। पुलिस उस केस की भी जांच अभी तक कर रही है। मृतक के पुत्र के केस में पुलिस के द्वारा FRT दाखिल किया गया है।
मृतक के परिजन में उपस्थित अधिवक्ता अनंत सिंह ने बताया कि “यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मृतक के पुत्र की केस की जांच अभी परिणाम तक पहुंची नहीं और उससे पहले अर्जुन सिंह(रिटायर्ड आर्मी) की हत्या कर दी गई। अब तो यह लग रहा है कि कहीं पुलिस इस केस को भी डेड एंड पर लाकर ना छोड़ दें।क्योंकि अगर वह जिंदा होते तो अपने बेटे के केस में प्रोटेस्ट फाइल करते हैं”
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
मृतक के भतीजे ने कहा कि यदि जल्द उन्हें न्याय नहीं मिलता है और इस केस का दोषियों का खुलासा नहीं होता है तो वह न्याय के लिए अलग रास्ता अपनाने को विवश होंगे।
