Breaking

News
हज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जानमौत के बदले मौत की घटना से हिला हज़ारीबाग़ 72 घंटे से गायब युवक की कुआं में मिली लाश
Ideal Pathology

राँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शव

1111 Views

राँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव,

24 दिन बाद बरामद हुआ शव

24 दिन पहले DPS स्कूल के शिक्षक अपने दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे। वहां फोटो लेने के दौरान जोन्हा फॉल में एक हादसा हुआ था। इस हादसे में डीपीएस के टीचर फॉल में गिरकर डूब गए थे।अब 24 दिनों क बाद उनका शव मिला है।

जोन्हा फॉल में डूबे म्यूजिक टीचर का शव 24 दिन के बाद आखिरकार मिल गया है। डीपीएस रांची के शिक्षक का शव 13 जुलाई को मिला। म्यूजिक टीचर माईकल घोष 19 जून को फॉल पर घूमने के लिए गए थे।

करीब एक माह पहले वह अपने दोस्तों के साथ गए थे। पानी के पास जाकर वह फोटो खिंचवा रहे थे। इसी बीच फिसलकर वह तेज धारा में बह गए थे। 19 जून को मूसलाधार बारिश भी हुई थी और जलप्रपात विकराल रूप में था। एक माह से उनके शव का पता लगाया जा था। रविवार सुबह जोन्हा जलप्रपात से चार किलोमीटर दूर झाड़ी में फंसा हुआ उनका शव मिला।

क्या थी पूरी घटना ..

सेल्फ़ी लेना बना जानलेवा ,तेज बहाव में बहे रांची के शिक्षक

जलप्रपातों का शहर रांची जहां कई छोटे बड़े जलप्रपात है। यहां जलप्रपात की सुंदरता देखने लायक है।यहां पर झारखंड के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी हजारों लोग छुट्टियां मनाने और घूमने आते हैं। लेकिन इसकी सुंदरता के साथ-साथ यह काफी खतरनाक भी है पहाड़ों पत्थरों से घिरा होने और गहरा होने के कारण, आए दिन यहां पर कई घटनाएं घटित होती रहती है। इसी क्रम में एक दर्दनाक घटना और घटित हुई है।झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोन्हा फॉल में 19 जून  गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया।जहां डीपीएस स्कूल रांची के एक शिक्षक सेल्फी लेने के दौरान झरने के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद से अब तक शिक्षक की खोज जारी है। दो दिन से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जल प्रपातों में तेज उफान देखा जा रहा है, जिससे खोज में कठिनाई आ रही है।

उनकी पहचान माइकल घोष (40 वर्ष) के रूप में हुई है।जो रांची के अलकापुरी डीबडीह के निवासी थे।और डीपीएस स्कूल रांची में म्यूजिक टीचर के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, वह गुरुवार दोपहर अपने दो शिक्षक साथियों पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक समद के साथ कार (UP 14 CM-1020) से जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे थे।

तीनों शिक्षक झरने के उस ऊपरी हिस्से तक चले गए जहां से तेज रफ्तार में पानी नीचे गिरता है। इस दौरान जब वे झरने की खूबसूरती का आनंद ले रहे थे। माइकल घोष तेज बहाव के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेने लगे। इसी क्रम में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे देखते ही देखते झरने की तेज धारा में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पेटरवार थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने स्थानीय पर्यटन मित्रों और ग्रामीणों की मदद से खोज अभियान शुरू कराया। हालांकि, लगातार हो रही बारिश और झरने में पानी के अत्यधिक बहाव के कारण उनकी तलाश में कई तरह की बाधा आ रही है। पर्यटन मित्रों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद ही तलाश फिर से शुरू की जा सकेगी।

गौरतलब है कि झारखंड के हुंडरू फॉल, सीता फॉल और जोन्हा फॉल जैसे जल प्रपातों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण तेज उफान देखा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस घटना ने एक बार फिर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, विशेष रूप से उन जगहों पर जहां खतरनाक क्षेत्रों के लिए पर्याप्त चेतावनी संकेत और बैरिकेडिंग नहीं है।

झारखंड में मानसून ने जनजीवन अस्त -व्यस्त कर दिया है। कई पुल टूट गए हैं। तो डैम का पानी खतरे के निशान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं भारी बारिश के दौरान राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची

घटना हुए 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन टीचर माइकल घोष का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। शिक्षक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची परंतु कई प्रयासों के बाद भी अभी तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.