Breaking

News
हज़ारीबाग़ बेटे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी अब पिता की लाश मिली संदिग्ध हालत मेंचमत्कार से कम नहीं, बिना खाए पीए बीच समुद्र में 5 दिनों तक फंसा रहा मछुआरा आंखों के सामने एक-एक करके 11 लोगों की हो गई थी मौतहज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहारहज़ारीबाग़ बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में हुई थी मौत,50 दिन बाद शव पहुंचा गांवराँची जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद बरामद हुआ शवहज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त कीहज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जानदुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, वजन 5 ग्राम और कीमत 75 लाखझारखण्ड के विधायक के रिश्तेदारों को साँप ने काटा,3 की गई जानमौत के बदले मौत की घटना से हिला हज़ारीबाग़ 72 घंटे से गायब युवक की कुआं में मिली लाश
Ideal Pathology

हज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान

1248 Views

संदिग्ध चोर को पकड़ने के दौरान हुई दुर्घटना

ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को ट्रेलर ने मारी टक्कर,

घटनास्थल पर पुलिस जवान की मौत

a45514cc e3b3 492c 85e6 9e96855256c7

मृतक रमाकांत पांडेय

12 जुलाई की देर रात तकरीबन 2बजे हजारीबाग जिला के मांडू और हजारीबाग के बीच बलसगरा मोड पास एक  सड़क दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।

मांडू और चरही पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहा था जांच अभियान

IMG 5175

डीजल चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए मांडू और चरही थाना संयुक्त रूप जांच अभियान चला रही थी।गुप्त सूचना के आधार पर तैनात गश्ती दल को जब चोरों के गिरोह ने देखा तो अपनी गाड़ी को बचा के निकलना चाहा । चोरों की गाड़ी मांडू से हजारीबाग की तरफ आ रही थी।भागने की कोशिश में गाड़ी बलसागर मोड़ के पास डिवाइडर से जा टकराई।

IMG 5172

गाड़ी पर सवार 4 से 5 चोर भाग निकले,चोरों को पकड़ने के दौरान गश्ती दल में तैनात रमाशंकर पांडे पुलिस जवान को पीछे से एक तेज गति से आती हुई अनियंत्रित ट्रेलर ने मारा ,जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई, मृत होने की जानकारी घटनास्थल पर स्थित अन्य सदस्यों ने दी।

पुलिस जवान के शरीर को हजारीबाग पुलिस लाइन लाया गया।जहां पर सीडीपीओ और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

IMG 5171

इस घटना पर "एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि चरही पुलिस को कुछ लोगों द्वारा डीजल चोरी करने की सूचना दी गई थी।इसको लेकर गश्ती दल लगातार जांच कर रही थी।जब चोरों ने गश्ती दल को देखा तो वह अपनी गाड़ी को तेज गति से भागने लगे। भगाने के क्रम में वह गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई । इस घटना में सभी चोर भाग गए, परंतु घटनास्थल पर डिवाइडर से टकराई गाड़ी को चरही थाना में स्थापित रमाकांत पांडे देखने जा रहे थे। इसी बीच पीछे से अनियंत्रित होकर आ रही एक ट्रेलर के चपेट में रमाकांत पांडे आ गए।"

IMG 5173

पुलिस लाइन हज़ारीबाग़

मृतक पुलिस जवान की पहचान पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी रामा शंकर पांडेय के रूप में हुई है। वे 2005 में झारखंड पुलिस में नियुक्त हुए थे।इन दिनों हजारीबाग में तैनात थे।

बता दे कि इसके पहले हजारीबाग में पिछले महीना 21 जून को पेट्रोलिंग करने के दौरान एक पुलिसकर्मी को अनियंत्रित चार पहिया वाहन से दुर्घटना में पुलिस कर्मी की मृत्यु हो गई थी।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.