
हज़ारीबाग़-डीज़ल चोरी कर रहे गिरोह का पीछा करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गई जान
1248 Views
संदिग्ध चोर को पकड़ने के दौरान हुई दुर्घटना
ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को ट्रेलर ने मारी टक्कर,
घटनास्थल पर पुलिस जवान की मौत
मृतक रमाकांत पांडेय
12 जुलाई की देर रात तकरीबन 2बजे हजारीबाग जिला के मांडू और हजारीबाग के बीच बलसगरा मोड पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।
मांडू और चरही पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहा था जांच अभियान
डीजल चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए मांडू और चरही थाना संयुक्त रूप जांच अभियान चला रही थी।गुप्त सूचना के आधार पर तैनात गश्ती दल को जब चोरों के गिरोह ने देखा तो अपनी गाड़ी को बचा के निकलना चाहा । चोरों की गाड़ी मांडू से हजारीबाग की तरफ आ रही थी।भागने की कोशिश में गाड़ी बलसागर मोड़ के पास डिवाइडर से जा टकराई।
गाड़ी पर सवार 4 से 5 चोर भाग निकले,चोरों को पकड़ने के दौरान गश्ती दल में तैनात रमाशंकर पांडे पुलिस जवान को पीछे से एक तेज गति से आती हुई अनियंत्रित ट्रेलर ने मारा ,जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई, मृत होने की जानकारी घटनास्थल पर स्थित अन्य सदस्यों ने दी।
पुलिस जवान के शरीर को हजारीबाग पुलिस लाइन लाया गया।जहां पर सीडीपीओ और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस घटना पर "एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि चरही पुलिस को कुछ लोगों द्वारा डीजल चोरी करने की सूचना दी गई थी।इसको लेकर गश्ती दल लगातार जांच कर रही थी।जब चोरों ने गश्ती दल को देखा तो वह अपनी गाड़ी को तेज गति से भागने लगे। भगाने के क्रम में वह गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई । इस घटना में सभी चोर भाग गए, परंतु घटनास्थल पर डिवाइडर से टकराई गाड़ी को चरही थाना में स्थापित रमाकांत पांडे देखने जा रहे थे। इसी बीच पीछे से अनियंत्रित होकर आ रही एक ट्रेलर के चपेट में रमाकांत पांडे आ गए।"
पुलिस लाइन हज़ारीबाग़
मृतक पुलिस जवान की पहचान पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी रामा शंकर पांडेय के रूप में हुई है। वे 2005 में झारखंड पुलिस में नियुक्त हुए थे।इन दिनों हजारीबाग में तैनात थे।
बता दे कि इसके पहले हजारीबाग में पिछले महीना 21 जून को पेट्रोलिंग करने के दौरान एक पुलिसकर्मी को अनियंत्रित चार पहिया वाहन से दुर्घटना में पुलिस कर्मी की मृत्यु हो गई थी।
