
हज़ारीबाग़ -डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त की
457 Views
डाक पार्सल की गाड़ी में जा रही थी 400 पेटी अवैध शराब
उत्पाद विभाग ने 40 लाख कीमत की शराब जब्त की
हजारीबाग जिला में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही हुई है।जिसमें 40 लाख की कीमत का 400 पेटी अवैध शराब जब्त की।उत्पाद विभाग ने ये कार्यवाही 11 जुलाई शुक्रवार की देर रात को हुई।विभाग में अवैध शराब से भरे वाहन को बरही और तिलैया रोड में जब्त किए।इस घटना में सबसे अनोखी बात ये रही कि जिस वाहन से शराब को ले जाया जा रहा था उस पर डाक विभाग का लोगो बना था।
कंटेनर में जो शराब थी वो हरियाणा पंजाब के थे।इन 400 पेटी शराब की बाजार मूल्य 40 लाख मानी जा रही है।
सहायक उत्पाद आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। कंटेनर के चालक ने पहले बताया कि इसमें गाड़ियों के पार्ट्स है लेकिन जांच करने पर पाया गया कि इसमें 400 पेटी अवैध शराब है उत्पादन आयुक्त ने बताया कि इस कार्यवाही से इस तरह के अनैतिक काम में शामिल लोगों को₹80 लाख तक का नुकसान होगा जिसमें शराब के साथ-साथ गाड़ी भी शामिल है।
उत्पाद विभाग की त्वरित कार्यवाही का स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। चालक ने बताया कि कंटेनर उसे रांची टोल टैक्स पर दिया गया था। उसे इसे पटना ले जाने को कहा गया था।
बताते चलें कि उत्पाद विभाग के द्वारा यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है इसमें इतनी बड़ी मात्रा में उत्पाद से जुड़े हुए चीज बरामद की गई है। इसके कुछ दिन पूर्व ही सिंदूर टोल प्लाजा के पास 4000 किलो नकली पनीर की तस्करी की जा रही थी। जिसका उद्वेदन उत्पाद विभाग के द्वारा ही किया गया था। जिसकी कीमत भी लाखों रुपए में थी।
