
हज़ारीबाग़ 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
2529 Views
हज़ारीबाग़ में 6 जुलाई को हुई घटना में 15 जुलाई को प्रदीप प्रसाद की गई जान,परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
हजारीबाग कारोबारी की मौत
कुछ दिन पहले अज्ञात हमले में हुए थे घायल
हजारीबाग के व्यापारी की हुई मौत,कुछ दिन पहले अज्ञात हमले में हुए थे गंभीर रूप से घायल,इलाज के दौरान हुई मौत, अपराधियों को ढूंढ कर सजा देने और न्याय की मांग पर लोगों ने किया सड़क जाम
हजारीबाग जबर के निवासी व जमीन कारोबारी प्रदीप प्रसाद की 6 जुलाई की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रदीप प्रसाद को फोन कर घर से बाहर बुलाया था। थोड़ी ही देर बाद वे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। उनका मोबाइल फोन भी घटनास्थल से गायब था। परिजनों ने उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। उनका मानना है कि जमीन कारोबार के विवाद में प्रदीप की हत्या की गई।
स्थानीय लोगों ने शव के साथ कोर्रा चौक को जाम कर दिया।
हजारीबाग के जबरा निवासी जमीन कारोबारी प्रदीप प्रसाद की रांची स्थित रिम्स अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ कोर्रा चौक को जाम कर दिया।
कारोबारी पर हुए हमले की सूचना थाना को दी गई थी,परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इस घटना पर त्वरित कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया।इस घटना से जुड़े अपराधी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर,पुलिस के उदासीन रवैया को देखते हुए परिजन काफी आक्रोशित हुए।
न्याय की मांग पर अड़े रहे स्थानीय नागरिक और परिजन
कारोबारी की इलाज के दौरान मृत्यु के बाद परिजन व स्थानीय नागरिक में आक्रोश देखा गया।वह घटना के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लगातार मांग कर रहे थे ।साथ ही परिजनों ने अधीक्षक महोदय से न्याय की मांग की गुहार लगाई। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं मिलने तक शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते रहने की बात स्थानीय लोगों ने कही। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में नशेबाजी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है इस पर खास नजर पुलिस प्रशासन को रखना चाहिए था।
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
