Breaking

News
बंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजली
Ideal Pathology

झारखण्ड के खूँटी में पुल धंसा,बरकट्ठा में बस पलटा ,हज़ारीबाग़ में जल जमाव

4066 Views

IMG 6396

झारखण्ड के खूँटी में पुल धंसा,बरकट्ठा में

बस पलटा ,हज़ारीबाग़ में जल जमाव

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

2 दिन की लगातार बारिश से ही स्थानीय प्रशासन की खुली पोल

सड़कों पर जल जमाव होने से ,घरों में घुसने लगे बारिश का पानी

IMG 6366

भारत में इस वर्ष मानसून की शुरुआत थोड़ी देर से हुई परंतु मानसून की शुरुआत होने के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई थी ऐसे में झारखंड में मानसून के आगमन के साथ हैं साथ ही  विभिन्न जिलों में भी लगातार जोरदार बारिश शुरू हो गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी गई झारखंड के हजारीबाग रांची कोडरमा गिरिडीह बोकारो धनबाद जिले में अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जिला घोषित किया गया।

नगर निगम की तैयारी की खुली पोल

महज 24 घंटे के बारिश के बाद हजारीबाग की सड़क पानी से पूरी तरह से भर गई ।बारिश का पानी नालियों से ऊपर होकर के बहाने लगा है। कई मोहल्ले में बारिश का पानी नालियों के साथ-साथ घरों में घुसने लगा। लगातार बारिश के कारण और जल जमाव के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए लोग घरों में ही रहने को विवश है। अधिकांश क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

भारी बारिश से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल थे बंद

IMG 6250

भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए हजारीबाग रांची व अन्य जिलों के जिला प्रशासन के द्वारा कक्षा 8 तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। भारी बारिश की उपस्थिति को देखते हुए शिक्षण संस्थान को आगे भी बंद रखा जा सकता है रांची में कल भी विद्यालय बंद रहेंगे।

तेज बारिश से बस का संतुलन बिगड़ने से बस पलटा,10 लोग हुए घायल

IMG 6395

हजारीबाग में तेज बारिश के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में स्थित गोरहर पुल के पास नेशनल हाईवे-19 पर एक यात्री बस फिसलकर पलट गई। यह बस कोलकाता के बाबू घाट से गया जा रही थी, लेकिन भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई और बस संतुलन खो बैठी। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।

तोरपा-सिमडेगा रोड पर बना पुल धंसा, बीच में फंसा ट्रक

IMG 6393

तोरपा-सिमडेगा रोड में मुरहू थाना क्षेत्र के बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश में धंस गया. पुल से होकर गुजर रहा एक ट्रक भी बीच में फंस गया है।इधर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

सड़क के साथ मवेशी भी बहे,मकान धराशाई;

रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड में भारी बारिश के बीच घरों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश से प्रखंड के जामुदाग पंचायत में 7 से अधिक घर गिर गए हैं। पीड़ित लोगों को रहने और खाने में काफी परेशानी शुरू हो गई है। वहीं,चान्हो के बढ़ईया में पड़ोसी की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

24 घंटे में भारी बारिश से हजारीबाग,रांची, बोकारो समेत 11 जिलों में बाढ़ का खतरा, IMD का अलर्ट

झारखंड के बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश होगी. इसकी वजह से कहीं मध्यम तो कहीं भारी बाढ़ आने की आशंका है. सबसे ज्यादा चिंता का विषय निचले इलाके हैं. इसलिए प्रशासन को समय रहते कदम उठाना चाहिए.

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.