
शिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाज
415 Views
शिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक
एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाज
File photo
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वे बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि रामदास सोरेन के मस्तिष्क में चोट लगी है और ब्लड क्लॉट भी हो गया है। हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने कहा, "हम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और डॉक्टरों से नियमित अपडेट ले रहे हैं। ईश्वर से उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
रामदास सोरेन के खराब स्वास्थ्य की खबर मिलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि एयरलिफ्ट की प्रक्रिया कुछ ही देर में पूरी कर ली जाएगी और उन्हें दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।
गौरतलब है कि रामदास सोरेन झारखंड सरकार में एक वरिष्ठ आदिवासी नेता और शिक्षा मंत्रालय का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
