Breaking

News
झारखंड में पुलिस की होगी बंपर भर्ती ,झारखंड पुलिस में भरे जाएंगे 23673 रिक्त पदबंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Ideal Pathology

हज़ारीबाग़ मंडई खुर्द में निर्माणाधीन भवन से पानी निकालने में ठेकेदार दरोगा की गई जान

3639 Views

हज़ारीबाग़ मंडई खुर्द में निर्माणाधीन भवन से पानी निकालने में ठेकेदार दरोगा की गई जान,ज़िला परिषद् ने की जाँच की माँग

IMG 7078

मंडई खुर्द  में करंट लगने से बोंगा के एक व्यक्ति की हुई मौत।  आज अहले सुबह मंडई खुर्द छठ घाट के निर्माणाधीन भवन के समीप एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लोगों ने देखा , जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चले कि  चतरा हंटरगंज निवासी कुलदीप यादव नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य इचाक क्षेत्र के बोंगा निवासी किशोरी मेहता उर्फ दारोगा मेहता के देखरेख में हो रहा था । 26 जून की रात लगभग 10 बजे छठ घाट मंडईखुर्द में निर्माणाधीन भवन  में पानी भर गया था । जिसको निकालने के लिए बोंगा इचाक के रहने वाले ठेकेदार किशोरी मेहता उर्फ दारोगा मेहता मोटर के द्वारा पानी निकालने का काम कर रहे थे|

IMG 7073

सुबह उनके मृत अवस्था में बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त होती है । सुचना मिलने के बाद आस पास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई ,लोगो ने लोहसिंघना थाना को भी सूचना दी  मौके पर लोहसिंघना थाना पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की । वहीं मृत बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं लोगों का कहना है कि  मोटर जला हुआ है,जिसकी वजह से तार में करंट फैला और किशोरी मेहता उर्फ़ दरोगा मेहता की करंट लगने से मृत्यु हुई है । वहीं पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल था । परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताई और मौके पर पहुंचे जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश मेहता एवं  बरकट्ठा विधान सभा के पूर्व प्रत्यशी सह समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता और पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी जाँच की मांग की और परिजनों का ढाढस बंधाया । मृतक अपने पीछे पत्नी ,चार बेटी और एक बेटा छोड़ गया,जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है । मृतक परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था |

IMG 7077

लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह करंट से जान जाने की घटना लग रही है ।अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी  फिलहाल बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है , जांच जारी है ।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.