Breaking

News
झारखंड में पुलिस की होगी बंपर भर्ती ,झारखंड पुलिस में भरे जाएंगे 23673 रिक्त पदबंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Ideal Pathology

हज़ारीबाग़:-कुएं से मिला युवक का शव अज्ञात युवकों से झगड़े के बाद था लापता

3440 Views

हज़ारीबाग़:-कुएं से मिला युवक का शव

अज्ञात युवकों से झगड़े के बाद था लापता

बुधवार को एक युवक का दो अज्ञात युवकों से किसी बात पर कहां सुनी हो गई थी। कहा सुनी ऐसी की बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। दोनों अज्ञात युवक नशे की हालत में स्कूटी सवार युवक से झगड़ रहे थे। स्कूटी सवार युवक के साथ उसका चचेरा भाई भी था।नशे में धुत युवक जब मारपीट करने लगे,तो स्कूटी सवार का चचेरा भाई और युवक दोनों अलग-अलग दिशा में भागने लगे।

इस घटना के बाद स्कूटी सवार युवक की कोई खबर नहीं मिली।

अगले दिन गुरुवार को हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के झुमरा डिपो चौक के पास एक कुएं में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला।

जिस 25 वर्षीय युवक का शव मिला उसकी पहचान हुरहुरु कॉर्पोरेट कॉलोनी निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है।यह युवक वही स्कूटी सवार युवक था जिसका एक दिन पहले झुमरा डिपो चौक के समीप दो अज्ञात युवकों से झड़प हुई थी। चंदन के साथ दूसरा युवक उसका चचेरा भाई मुकेश यादव था।

परिजनों ने बताया कि चंदन अपने चचेरे भाई मुकेश यादव के साथ सोन पहाड़ी पर पूजा के लिए गया था। लौटते समय झुमरा डिपो चौक के समीप उनकी दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों से किसी बात पर बहस हो गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

मुकेश यादव ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान वह डरकर झुमरा की ओर भाग गया, जबकि चंदन दूसरी दिशा में भागा। कुछ देर बाद जब उसने चंदन को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। इसके बाद उसने चंदन की तलाश शुरू की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसने परिजनों को सूचना दी।जिन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

गुरुवार को जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें कुएं में दो चप्पल तैरते हुए दिखाई दिए, जिन्हें मृतक की मां ने तुरंत पहचान लिया। इसकी सूचना तत्काल दारू थाने को दी गई। थाना प्रभारी शफीक खान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे उन्हें झगड़े की आवाज सुनाई दे रही थी और सभी युवक नशे की हालत में थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है और हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.