हज़ारीबाग़ के इस गाँव की पहली लड़की बनेगी IAS,आस्था ने UPSC 354 रैंक लाकर पूरे गाँव का नाम रौशन किया !
2051 Views
2051 Views
UPSC सिविल सर्विसेज का फाइनल रिजल्ट जारी:हज़ारीबाग़ के इस गाँव की पहली लड़की बनेगी IAS,आस्था ने UPSC 354 रैंक लाकर पूरे गाँव का नाम रौशन किया !
प्रयागराज की शक्ति दुबे पहले नंबर , हरियाणा की हर्षिता गोयल दूसरे नंबर पर; टॉप 5 में 3 लड़कियां
UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है।
Rank -1 यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप किया है। शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट थे। ये उनका 5वां अटेम्प्ट था। पिछले अटेम्प्ट में वो 12 नंबर से कट-ऑफ क्लियर करने से रह गई थीं। उनके पिता का नाम देवेंद्र दुबे है।
रैंक 354:- झारखण्ड के हज़ारीबाग जिला के एक छोटे से गाँव की आस्था शरण ने 354 लाकर पूरे गाँव का नाम रौशन किया,आस्था का ये दूसरा attempt था,पहले अटेंप्ट में वो 9 नंबर कम आने की वजह से mains exam के लिए नहीं सेलेक्ट हो पाई थी , इस पार गाँव में रह कर एक साल पढाई करने बाद सफलता हासिल किया ! आस्था की पूरी कहानी आगे ...उससे पहले कुछ महत्वूर्ण जानकारी ,
टॉप 25 कैंडिडेट्स में 11 महिलाएं और 14 पुरुष
UPSC टॉपर्स के टॉप 5 में 3 लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं। UPSC ने कहा कि टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है।
5.8 लाख कैंडिडेट्स ने दी UPSC 2025 परीक्षा
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए।
कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य पाए गए जो सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी। इनमें से 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए। इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग ने अनुशंसित किया है।
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को हुई थी, जबकि मेन्स परीक्षा का आयोजन 20 से 29 सितंबर, 2024 के बीच हुआ था। वहीं, इंटरव्यू जनवरी से अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित किया गया था.
हजारीबागः जिले की बरही प्रखंड के जरहिया गांव की बेटी आस्था शरण ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया में 354वां रैंक हासिल किया है. आस्था शरण पिता जी एयरफोर्स से रिटायर्ड हो चुके हैं उनका नाम शिव शरण है और आस्था उनकी इकलौती बेटी हैं.आस्था जरहिया गाँव की पहली IAS बनेगी इसीलिए गाँव के मुखिया से लेकर सारे जनप्रतिनिधि आस्था को बधाई देने बिना रुके पहुँच रहे हैं ,गाँव के मुखिया ने कहा की उनके गाँव में दिवाली जैसा माहौल है !
अगर बात कर आस्था के गाँव की तो हज़ारीबाग़ टाउन से बरही चौक पहुंचना होगा जो लगभग 35km की दूरी पर है,बरही से धनबाद के रास्ते में जाने में एक गाँव आएगा पंचमाधो,जो बरही से लगभग 7km दूर है ,पंचमाधो से दाहिने मुड़ेंगे तो आएगा जरहिया गाँव, आज भी इस गाँव में कहीं पक्के कहीं कच्चे सड़क मिलेंगे और खपड़ेपोश मकान मिलेंगे ,इन्ही खपड़ेसपोश मकानों से निकल कर अब आस्था पॉश बंगलो में जाएगी क्यूँकि इस गाँव की बेटी अब IAS बनेगी !
शुरुआती पढाई- आस्था ने अपनी 10वी और बारवी की पढाई चंडीगढ़ से पूरा किया क्यूँकि उनके पापा की ड्यूटी चंडीगढ़ एयरफोर्स में थी इसीलिए आस्था को शुरआती पढाई के लिए थोड़ा एडजस्ट करना पड़ा , लेकिन आस्था बचपन से ही पढ़ने में तेज़ थी तो 12वी के बाद ही IIT का सपना देखा और दिन रात मेहनत कर IIT अपने पहले एटेम्पट में क्रैक किया,
आईआईटी बीएचयू से आस्था ने किया इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग के बाद आस्था की नौकरी बहुत MNC में लग गई और उन्हें 32 लाख़ का सालाना पैकेज मिला , दो साल कॉरपोरेट में जॉब करने बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और UPSC की तैयारी में लग गई , तैयारी के लिए आस्था ने दिल्ली के Vajiram कोचिंग में 1 साल पढाई किया और UPSC का पहला एटेम्पट दिल्ली में रहकर ही दिया लेकिन पहले एटेम्पट में उनका PT तो क्लियर हो गया लेकिन MAINS में 9 नंबर से पीछे रह गई , दुसरे एटेम्पट के लिए आस्था अपने गाँव वापस आई और अपना सपना पूरा कर जरहिया गाँव की पहली IAS बनेगी !
आस्था के परिवार की कहानी और किन किताबों का इस्तेमाल किया , कितने घंटे करती थी पढाई और कैसे बनाती थी नोट्स
ये सारी जानकारी नीचे दिए गए लिंक में फुल interview में आपको मिल जाएगा !