JAC बोर्ड़ 10th में गीतांजलि बनी स्टेट topper , हज़ारीबाग़ के इंद्रागाँधी स्कूल की छात्रा
2517 Views
2517 Views
JAC बोर्ड़ 10th में गीतांजलि बनी स्टेट topper,हज़ारीबाग़ के इंद्रागाँधी स्कूल की छात्राJharkhand topper #joharhazaribagh #jharkhand #topper #jacboard #10th
10वी के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म,,
मैट्रिक का रिजल्ट जारी 91.71% छात्र हुए पास
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा मैट्रिक दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया ।4 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। 2 लाख से अधिक छात्र-छात्रा है फर्स्ट डिवीजन से पास हुई। कुल 3,95,775 छात्र हुए पास। 11 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी परीक्षा।कोडरमा जिला का रिजल्ट रहा सबसे बेहतरीन।
फर्स्ट डिवीजन 2,02,140
सेकेंड डिवीजन 1,57,294
थर्ड डिवीजन 17,521
JAC 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,
91.71% छात्र पास,लड़कियों ने मारी बाजी,टॉपर्स में अधिकांश छात्राएं
98.60% मार्क्स के साथ गीतांजलि बनी टॉपर;
टॉप-5 में 14 छात्र जिनमें 12 लड़कियां
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया। 2025 मैट्रिक एग्जाम में 91.71 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
98.60% मार्क्स के साथ हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्रा गीतांजलि टॉपर बनी हैं।
गीतांजलि झारखण्ड के गढ़वा ज़िले के भवनाथपुर ब्लॉक के मर्की गाँव की रहने वाली है ! गीतांजलि के पिता पारा शिक्षक हैं और माता हाउसवाइफ हैं !
10th के exam देने के बात गीतांजलि कोटा चली गई NEET की तैयारी के लिए , उनका सपना है डॉक्टर बनना !
टॉप-5 में 14 छात्र हैं, जिनमें 12 लड़कियां हैं। इन 12 लड़कियों में भी 11 हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्राएं हैं।
शिवानी कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग झारखंड मैट्रिक परीक्षा मे 97.8% लाकर तीसरा टॉपर रही शिवानी के पिताजी श्री प्रेम कुमार बाएफ मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लोहरदगा में पदस्थापित हैं इसलिए बचपन की पढ़ाई शिवानी का लोहरदगा से हुई शिवानी की माता श्री बबीता कुमारी गृहनी है तथा एक छोटा भाई पार्थ कुमार क्लास फोर्थ मे लिवेन्स एकेडमी लोहरदगा में पढ़ रहे हैं।
शिवानी बचपन से ही पढ़ाई में तेज तर्रार थी तथा उनका लक्ष्य है मेडिकल और इस लक्ष्य के लिए मैट्रिक का एग्जाम खत्म होते ही कोचिंग के लिए कोटा एलन में ज्वाइन की वर्तमान में कोटा में है मूल रूप से ग्राम गुजर, पोस्ट झुरझुरी, प्रखंड बरकट्ठा, जिला हजारीबाग के निवासी हैं तथा शिवानी के दादा श्री धनुषधारी प्रसाद जाने-माने एक किसान है आज भी गांव में रह रहे है एवं अपने से खेती करते हैं।
शिवानी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए माता-पिता एवं दादा दादी तथा सभी शिक्षक गण को सहयोग के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है।
Top 10 students
District wise list
गीतांजलि का interview नीचे दिए गए लिंक पे आप देख सकते हैं !