Breaking

News
*एक महीने में 26001 सहायक आचार्य की रिजल्ट जारी करें - सुप्रीम कोर्ट200 हज यात्रियों से भरा प्लेन हुआ क्रैश,सोशल मीडिया पर चला फेक न्यूज़ :-fact चेक में पता चला सच्चाईरांची के महाबीर नायक को पद्मश्री पुरस्कारझारखंड में 28, 29 और 30 मई को भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनीJSSC अब सभी परीक्षाओं का आयोजन दो चरण में करेगी, तैयार हो रही नियमावलीएक महीने पहले इचाक के पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड का हुआ खुलासाJAC बोर्ड़ 10th में गीतांजलि बनी स्टेट topper , हज़ारीबाग़ के इंद्रागाँधी स्कूल की छात्राजस्टिस तरलोक चौहान होंगे झारखंड के चीफ जस्टिस*आज जारी होगा मैट्रिक (JAC )का रिजल्ट-कैसे देखे result*कल जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट* JAC बोर्ड - कहाँ देखें result

JSSC अब सभी परीक्षाओं का आयोजन दो चरण में करेगी, तैयार हो रही नियमावली

333 Views

JSSC अब सभी परीक्षाओं का आयोजन दो चरण में करेगी,

तैयार हो रही नियमावली,

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रारूप के आधार पर होगा परीक्षाओं का आयोजन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) द्वारा ली जानेवाली परीक्षाओं के स्वरूप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके लिए जेएसएससी के परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जेएसएससी द्वारा राज्य सरकार को परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव के लिए एक पत्र लिखा गया है। उसमें फिर से एक परीक्षा ( मुख्य परीक्षा) की जगह दो परीक्षा के आयोजन का सुझाव दिया गया है। जेएसएससी के सुझाव के बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव की प्रक्रिया शुरू करदी गयी है। जानकारी के अनुसार प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है।

यहां मालूम हो कि वर्ष 2021 से पूर्व जेएसएससी द्वारा दो प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से परीक्षाफल का प्रकाशन किया जा रहा था। 2021 में जेएसएससी के परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव किया गया। एक चरण में मुख्य परीक्षा के माध्यम से परीक्षाफल के प्रकाशन का प्रावधान किया गया। उस समय कहा गया था कि एक ही मुख्य परीक्षा के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन से समय की बचत होगी। अनावश्यक खर्च भी कम होगा। यहां मालूम हो कि सीजीएल की परीक्षा में लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक की थी। उसमें उन्होंने अधिकारियों को जेएसएससी की परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव का निर्देश दिया था। कहा गया था कि दो स्तर पर परीक्षा होने पर पारदर्शिता बढ़ेगी। धांधली रुकेगी।

जेएसएससी ने क्या दिया है तर्क

दो प्रतियोगी परीक्षाओं, पीटी और मेंस के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन से नन सीरियस कैंडिडेट का चयन न्यूनतम हो सकेगा। वर्तमान परीक्षा प्रणाली में यह देखा जा रहा है कि नन सीरियस कैंडिडेट्स अधिक संख्या में चयनित हो रहे हैं। वैसे जेएसएससी की हाल में संपन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विवाद में आने की वजह से भी परीक्षा संचालन नियमावली में बदलाव किया जा रहा है। दो स्तर पर परीक्षा के आयोजन से भ्रष्टाचार को दो स्तर पर मैनेज करना मुश्किल होगा। धांधली कम होगी।

इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बदल सकती है परीक्षा प्रणाली

झारखंड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा,इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023,झारखंड सचिवालय आशुलिपिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024,झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023,झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024,झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2025, झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023, झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2025, झारखंड स्नातक (तकनीकी विशिष्ट) योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा 2025

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.