Breaking

News
आर्द्रा मंडल में डेवलपमेंट का कार्य चलने की वजह से झारखंड में चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया गया हैंहजारीबाग के राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारझारखंड के राजधानी सहित पूरे राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ हैहज़ारीबाग़ की कैप्टन शिखा - आर्मी डेयरडेविल्स में भारत की पहली महिला अधिकारी हैं !यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी" गया" शहर अब " गया जी" के नाम से जाना जाएगाSP हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इन बिंदुओं पर दिशानिर्देशपाकिस्तान ने की ड्रोन हमले की कोशिश, भारत ने दिया करारा जवाब, जगह-जगह ब्लैक आउटधर्मशाला मैदान की सभी फ्लडलाइट्स बंद, दर्शकों को बाहर निकाला जा रहाभारत ने POk पर किया हमला,शुरू किया Operation Sindoor

99.2% लाकर 10वी CBSE बोर्ड़ के state topper बने दिव्य प्रकाश, पापा नहीं है दुनिया में लेकिन ख़ुशी पापा

1516 Views

Johar Hazaribagh:- स्टोरी by श्रुति गुप्ता / edited by faiz anwar

99.2% लाकर 10वी CBSE बोर्ड़ के state topper बने दिव्य प्रकाश, पापा नहीं है दुनिया में लेकिन ख़ुशी पापा

IMG 2402

सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2025 के नतीजे आ गए है , और इस बार झारखंड हजारीबाग कुम्हारटोली के रहने वाले दिव्य प्रकाश के सर झारखंड टॉपर का ताज सजा ।दिव्य प्रकाश हज़ारीबाग़ के संत xaviers स्कूल के छात्र हैं | दिव्य प्रकाश ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.2अंक लेकर हजारीबाग जिले का नाम रौशन किया । दिव्य प्रकाश का सपना है आईआईटी से इंजीनियरिंग करना |

जहां एक ओर टॉपर बनने की खुशी वहीं  दूसरी तरफ दिव्य प्रकाश की कहानी ने लोगो को भावुक किया । उन्होंने बताया कि उनके पापा नहीं हैं, और वो अभी जहां भी होंगे काफी खुश होंगे ।

IMG 2362

बताते चले की दिव्य के पिताजी की मृत्यु कोरोना काल में हुई थी । पिताजी के जाने के बाद मानो परिवार की रीढ़ की हड्डी टूट सी गई थी पर कहते है ना जहां जज़्बा हो वह कोई भी चीज़ रोक नहीं सकती , उन्होंने हिम्मत जुटाई , और आज सफल हुए साथ ही हजारीबाग जिले का नाम रौशन किया । बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि दिव्य की माता जी ने परिवार को चलाने का संकल्प लिया और वो अभी नगर निगम में कार्यरत हैं,

और परिवार को मजबूती के साथ चला रही हैं। साथ ही  दिव्य की बड़ी बहन मैथमेटिक्स में मास्टर्स कर कर रही हैं । उन्होंने कहा कि " वह किसी भी प्रकार का दबाव दिव्य पर नहीं डालते , दिव्य प्रकाश की जिसमे रुचि हैं वह उस क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाएंगे । बताते चले की दिव्य प्रकाश आईआईटी की तैयारी करना  चाहते है और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं ।

आगे बातचीत के दौरान दिव्य ने बताया कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं था कि वह टॉपर बनेंगे । उन्होंने स्कूली शिक्षा को प्राथमिकता दी, और किसी भी कोचिंग सेंटर और ट्यूशन की मदद नहीं ली ।

वह रोजाना 3 से 4 घंटे सेल्फ स्टडी करतें थे।

दिव्य का मानना है कि " रोजाना 10 घंटो तक पढ़ाई की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि लगातार फोकस्ड होकर पढ़ाई करना और कुछ घंटे की सेल्फ स्टडी ही सबसे बड़ा फॉर्मूला हैं " ।

बताते चले की दिव्य को पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी काफी रुचि  है और उनके प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली हैं। अब सवाल यह है कि विराट कोहली क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं इसपर दिव्य ने बताया कि " मैं अपनी जीत से काफी खुश हूं, की मेरी मेहनत ने रंग लाया, लेकिन मुझे विराट कोहली के क्रिकेट से संन्यास से काफी दुःख भी हैं " ।

दिव्य बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखते है और विराट कोहली को फ़ॉलो करते आ रहे हैं।

दिव्य का मानना है कि उनकी मेहनत और उनके परिवार के विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक लाया हैं।अपनी ये ख़ुशी उन्होंने अपने पापा के नाम की और कहा "अगर आज वो होते तो उन्हें गर्व होता मुझ पर "

IMG 2714

दिव्य प्रकाश का पूरा इंटरव्यू नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल के लिंक पर आप देख सकते हैं 👇🏻

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.