.webp)
99.2% लाकर 10वी CBSE बोर्ड़ के state topper बने दिव्य प्रकाश, पापा नहीं है दुनिया में लेकिन ख़ुशी पापा
3120 Views
Johar Hazaribagh:- स्टोरी by श्रुति गुप्ता / edited by faiz anwar
99.2% लाकर 10वी CBSE बोर्ड़ के state topper बने दिव्य प्रकाश, पापा नहीं है दुनिया में लेकिन ख़ुशी पापा
सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2025 के नतीजे आ गए है , और इस बार झारखंड हजारीबाग कुम्हारटोली के रहने वाले दिव्य प्रकाश के सर झारखंड टॉपर का ताज सजा ।दिव्य प्रकाश हज़ारीबाग़ के संत xaviers स्कूल के छात्र हैं | दिव्य प्रकाश ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.2अंक लेकर हजारीबाग जिले का नाम रौशन किया । दिव्य प्रकाश का सपना है आईआईटी से इंजीनियरिंग करना |
जहां एक ओर टॉपर बनने की खुशी वहीं दूसरी तरफ दिव्य प्रकाश की कहानी ने लोगो को भावुक किया । उन्होंने बताया कि उनके पापा नहीं हैं, और वो अभी जहां भी होंगे काफी खुश होंगे ।
बताते चले की दिव्य के पिताजी की मृत्यु कोरोना काल में हुई थी । पिताजी के जाने के बाद मानो परिवार की रीढ़ की हड्डी टूट सी गई थी पर कहते है ना जहां जज़्बा हो वह कोई भी चीज़ रोक नहीं सकती , उन्होंने हिम्मत जुटाई , और आज सफल हुए साथ ही हजारीबाग जिले का नाम रौशन किया । बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि दिव्य की माता जी ने परिवार को चलाने का संकल्प लिया और वो अभी नगर निगम में कार्यरत हैं,
और परिवार को मजबूती के साथ चला रही हैं। साथ ही दिव्य की बड़ी बहन मैथमेटिक्स में मास्टर्स कर कर रही हैं । उन्होंने कहा कि " वह किसी भी प्रकार का दबाव दिव्य पर नहीं डालते , दिव्य प्रकाश की जिसमे रुचि हैं वह उस क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाएंगे । बताते चले की दिव्य प्रकाश आईआईटी की तैयारी करना चाहते है और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं ।
आगे बातचीत के दौरान दिव्य ने बताया कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं था कि वह टॉपर बनेंगे । उन्होंने स्कूली शिक्षा को प्राथमिकता दी, और किसी भी कोचिंग सेंटर और ट्यूशन की मदद नहीं ली ।
वह रोजाना 3 से 4 घंटे सेल्फ स्टडी करतें थे।
दिव्य का मानना है कि " रोजाना 10 घंटो तक पढ़ाई की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि लगातार फोकस्ड होकर पढ़ाई करना और कुछ घंटे की सेल्फ स्टडी ही सबसे बड़ा फॉर्मूला हैं " ।
बताते चले की दिव्य को पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी काफी रुचि है और उनके प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली हैं। अब सवाल यह है कि विराट कोहली क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं इसपर दिव्य ने बताया कि " मैं अपनी जीत से काफी खुश हूं, की मेरी मेहनत ने रंग लाया, लेकिन मुझे विराट कोहली के क्रिकेट से संन्यास से काफी दुःख भी हैं " ।
दिव्य बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखते है और विराट कोहली को फ़ॉलो करते आ रहे हैं।
दिव्य का मानना है कि उनकी मेहनत और उनके परिवार के विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक लाया हैं।अपनी ये ख़ुशी उन्होंने अपने पापा के नाम की और कहा "अगर आज वो होते तो उन्हें गर्व होता मुझ पर "
दिव्य प्रकाश का पूरा इंटरव्यू नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल के लिंक पर आप देख सकते हैं 👇🏻
