Breaking

News
हज़ारीबाग़ मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा,आग से दिखा रहे थे करतब, 15 लोग झुलसे, 6 रिम्स रेफरहज़ारीबाग़ ज़िला के चौपारण प्रखंड में ग्राहक बनकर आए न बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान में 5 अंगूठियों की कर ली लूटझारखण्ड में इंटर में नामांकन लेने पर चार यूनिवर्सिटी को राजभवन का नोटिसरांची में चीनी साइबर ठग से जुड़े 7 एजेंट एक बड़े होटल से गिरफ़्तार,धनबाद सड़क हादसे में दो बड़े कारोबारियों के बेटों की मौत, कार के उड़े परखच्चे - ROAD ACCIDENT IN DHANBADहज़ारीबाग़ चोरदाहा पेट्रोल पंप के 100 मीटर आगे रॉन्ग साइड से आ रही ईट लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कररामगढ़ में कोयला खान धंसी, छीन ली 3 जिंदगियां; 5 मजदूर मलबे में फंसेहज़ारीबाग़ में हाथी के हमले से एक युवक की गई जान मुन्ना सिंह ने थामा परिजनों का हाथ, मुआवज़ा दिलाने में निभाई सक्रिय भूमिकापूर्व विधायक अम्ब प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर ED छापेमारी हज़ारीबाग़ में कब कब हुई है इससे पहले ED की raidलिवरपूल के स्टार फुटबॉलर की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
Ideal Pathology

रामगढ़ में कोयला खान धंसी, छीन ली 3 जिंदगियां; 5 मजदूर मलबे में फंसे

544 Views

रामगढ़ में कोयला खान धंसी,

छीन ली 3 जिंदगियां; 5 मजदूर मलबे में फंसे

150509d9 339c 462f 9428 629139a15ac2

05 जुलाई की तड़के झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिले के कुजू क्षेत्र में कर्मा प्रोजेक्ट के तहत संचालित एक कोयला खदान अचानक से ढह गई। जिससे कम-से-कम तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य अभी भी मलबे में फंसे है।

कहां-कैसे हुआ हादसा?

5fb7358b 6747 4dcb b552 371dde31c7ba

बता दें, यह हादसा घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को कर्मा प्रोजेक्ट क्षेत्र में हुआ। जो सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अंतर्गत आता है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अवैध कोयला खनन के दौरान खदान का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए। जिसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

f95442f9 0fbd 48d5 8925 18a1fd0de129

इसी बीच, रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं और पांच अन्य लोग फंसे हैं। NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। वहीं, रामगढ़ पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। साथ ही स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है।

69930430 0161 41a9 9329 d260ce6c11f9

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.