Breaking

News
लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादीहज़ारीबाग़,उत्तम यादव गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने सड़क में कराया पैदल मार्चJSSC CGL ,जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफलझारखंड में अगले 4 दिन होगी बारिश बारिश से नहीं फिलहाल राहतअंतरिक्ष की ऊंचाइयों में भारत की उड़ान एक और भारतीय मूल के व्यक्ति जायेंगे अंतरिक्षहज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी जानसौरव नारायण सिंह ने किसे दान कर दिया हज़ारीबाग़ का पद्मा किलाहज़ारीबाग़ केरेडारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या बालू लोडिंग करने के दौरान हुई वारदातहजारीबाग में हाथियों का आतंक, 10 वर्षों में 135 घर तोड़े अब तक 10 की गई जानबिरसा मुंडा के शहादत के 125 वाँ वर्ष और हुल विद्रोह के मौके पर इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन
Ideal Pathology

हज़ारीबाग़,उत्तम यादव गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने सड़क में कराया पैदल मार्च

1130 Views

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उत्तम यादव गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार

श्री जी ज्वेलर्स में जान से मारने और लूट का था उद्देश्य

दोबारा बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

दर्जनों की संख्या में हथियार किए गए जब्त

IMG 7617

कुछ दिनों पूर्व हजारीबाग गोला रोड स्थित श्री जी ज्वेलर्स पर दो अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। सात राउंड गोलियां चलाई जाने के बाद भी किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।इस घटना से पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया था ।पुलिस प्रशासन भी आश्चर्य में थी।बीच शहर में इस तरह की घटना को अंजाम देने का साहस आखिर किसका था। इस घटना को अंजाम देने का उद्देश्य लोगों के बीच अपना वर्चस्व कायम करना था।

IMG 7616

पुलिस प्रशासन इसकी जांच कर ही रही थी ,कि देर शाम इस घटना की जिम्मेदारी उत्तम यादव नामक एक युवक ले ली। उसने सीधे-सीधे हजारीबाग और चतरा जिले के तमाम व्यापारियों को किसी भी काम को शुरू करने से पहले इसकी अनुमति की बात कही थी। इस घटना के बाद लगातार हजारीबाग में अन्य कई घटनाएं घटित हुई। इन सब पर पुलिस प्रशासन ने नजरे बनाए रखी थी और कई दलों का गठन भी किया था।

आखिरकार पुलिस प्रशासन के हाथ सफलता लगी।

IMG 7570

2 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी उतम यादव के गिरोह के सक्रिय सदस्य एक काला रंग के पल्सर मोटरसाईकिल पर हथियार के साथ, दो लड़का एवं एक ग्रांड विटारा कार में अपने अन्य 5-6 साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हजारीबाग शहर के संत कोलंबस कॉलेज रोड में घुम रहे है ।

इस जानकारी के बाद श्री अमित आन्नद भा०पु०से०, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल (SIT) दल एंव अन्य पूलिस पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाइ हेतु निर्देशित किया गया।

त्पश्चात विशेष छापामारी दल एंव अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा कार्मेल स्कूल मोड़ संत कोलंबस कॉलेज से बस स्टैण्ड की तरफ आने वाली रोड में एन्टी क्राईम चेकिंग एवं उक्त सूचना का सत्यापन प्रारंभ किया गया। इसी बीच एक काला रंग का पल्सर जिसपर दो युवक सवार थे। एवं पल्सर के पीछे एक ग्रांड विटारा कार आते दिखा ।पुलिस बल के द्वारा दोनो गाड़ी को रोकने का ईशारा करने पर काला रंग का पल्सर एवं ग्रांड विटारा कार मे सवार सभी व्यक्ति गाड़ी के साथ वेल्स ग्राउण्ड के पीछे झाड़ी की ओर कच्ची रास्ता में भागने लगे सशस्त्र बल द्वारा उनका पीछा करते हुए पर्याप्त सशस्त्र बल एवं पदाधिकारियों के सहयोग से मोटरसाईकिल एंव कार को रोक लिया गया ।जिसके बाद दो युवक मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगे, जिसको सशस्त्र बल के द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। 05 युवक ग्रांड विटारा कार में था जो पुलिस को देखकर डर गये एवं भागने का प्रयास करने लगे। उनलोगो को भी सशस्त्र बल के द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। मोटरसाईकिल पर सवार युवकों का नाम पता पुछने पर संदिग्ध परिस्थिति में अपना-अपना नाम शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर एवं मनीष यादव बताया।कार में सवार पकड़े गये युवकों का नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम मुकेश कुमार सोनी, राहुल कुमार वर्मा, शुभम अग्रवाल, गोलु कुमार ,रवि रौशन कुमार बताया। पुलिस बल द्वारा उनकी तलाशी लिया गया तो शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर के पैंट के बायें तरफ कमर में खोंसा हुआ एक लोडेड 7.65एम.एम. का पिस्टल एवं मैगजीन में 02 राउण्ड 7.65एम. एम. का जिंदा गोली लोड तथा एक मोबाईल बरामद किया गया । मनीष यादव के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया। मुकेश कुमार सोनी, के द्वारा चलाया जा रहा एक उजला रंग का ग्रांड विटारा गाड़ी Reg No&JH01FN 8668, ग्रांड विटारा गाड़ी के अंदर में रखा एक 9 एम. एम. का पिस्टल एवं उसके मैगजीन में 9 एम.एम. का दो जिंदा गोली लोड, गाड़ी के अन्दर ही रखा KF 8mm लिखा 03 जिंदा गोली तथा एक मोबाईल बरामद किया गया । राहुल कुमार वर्मा के पास से दो मोबाईल शुभम अग्रवाल, एक मोबाईल बरामद किया गया। गोलु कुमार के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया तथा रवि रौशन कुमार के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया ।साथ ही घटनास्थल से एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल को जप्त किया गया ।

अपराधियों को समाहरणालय से कोर्ट तक कराया पैदल मार्च।

पूछताछ करने पर किया बड़ा खुलासा

पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सख्ती बरते जाने पर गिरफ्तार उत्तम यादव के सदस्यों ने बताया कि हम सभी साथी कुख्यात अपराधी उतम यादव के गिरोह के इशारे पर अपराधिक षड्यंत्र के तहत घटना को अंजाम देते है।

उतम यादव के इशारे पर हत्या,रंगदारी,लुट,फायरिंग इत्यादि का काम करते है।

उतम यादव के ईशारे पर ही दिनांक- 22/06/25 को करीब 2.00 बजे दिन में हजारीबाग स्थित श्री ज्वेलर्स में उक्त हथियार,मोटरसाईकिल,कार का प्रयोग कर जान मारने की नियत से रंगदारी लेने हेतु फायरिंग किये थे ।इनके निशान देही पर श्री ज्वेलर्स फायरिंग में शामिल अन्य दो अभियुक्त नितिश कुमार , रामचन्द्र यादव एवं बादल कुमार सिंह ,मनोज कुमार सिंह को करमटोली राँची से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो 7.65 का जिन्दा गोली एवं दो मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त लाल रंग को छिटेदार गमछा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1.शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर, उम्र करीब - 24 वर्ष, पिता-मनोज गिरी, सा०- पत्थलगड़ा, थाना-पत्थलगड़ा, जिला-चतरा

2. मनीष यादव, उम्र - करीब 20 वर्ष, पिता-उमेश यादव, सा०-छठ तालाब, भेलवाडीह, थाना-चतरा, जिला-चतरा

3. मुकेश कुमार सोनी, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-स्व० विनोद प्रसाद, सा०- बाजारटांड, बैंक ऑफ इंडिया, थाना-सदर, जिला-चतरा,

4. राहुल कुमार वर्मा, उम्र-करीब 21 वर्ष, पिता-सुनील कुमार वर्मा, सा०-ईचाक, थाना-गिद्धौर, जिला - चतरा,

5. शुभम अग्रवाल, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता-राजेश प्रसाद, सा०-केसरी चौक, थाना-सदर, जिला-चतरा

6. गोलु कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-रामचंद्र सिंह, सा०- ईचाक, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा

7. रवि रौशन कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-गणेश नारायण साहू, सा०-सतौरा, थाना-सदर, जिला-चतरा

8. नितिश कुमार पे० - रामचन्द्र यादव सा0- बरकट्ठा नियर एच०पी० पेट्रोल पम्प थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी

1. श्री अमित आन्नद भा०पु०से०, अनु०पु०पदा० सदर हजारीबाग | 2. पु०नि० सुभाष कुमार सिंह, पु०नि० - सह - थाना प्रभारी, सदर थाना । 3. पु०नि० बिनोद कुमार यादव, पेलावल अंचल ।

4. पु०नि० शाहिद रजा, दारू अंचल

5. पु0अ0नि0 राणा भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, गिद्दी थाना । 6. पु0अ0नि0 पंकज कुमार, थाना प्रभारी, कटकमदाग थाना । 7. पु0अ0नि0 राजबल्लभ कुमार थाना प्रभारी, कटकमसाडी थाना । 8. पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण थाना । 9. पु०अ०नि० निशांत केरकेट्टा, कटकमदाग थाना । 10. पु0अ0नि0 मुकेश कुमार सिंह. सदर थाना ।

11. तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी ।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.