Breaking

News
लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादीहज़ारीबाग़,उत्तम यादव गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने सड़क में कराया पैदल मार्चJSSC CGL ,जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफलझारखंड में अगले 4 दिन होगी बारिश बारिश से नहीं फिलहाल राहतअंतरिक्ष की ऊंचाइयों में भारत की उड़ान एक और भारतीय मूल के व्यक्ति जायेंगे अंतरिक्षहज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी जानसौरव नारायण सिंह ने किसे दान कर दिया हज़ारीबाग़ का पद्मा किलाहज़ारीबाग़ केरेडारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या बालू लोडिंग करने के दौरान हुई वारदातहजारीबाग में हाथियों का आतंक, 10 वर्षों में 135 घर तोड़े अब तक 10 की गई जानबिरसा मुंडा के शहादत के 125 वाँ वर्ष और हुल विद्रोह के मौके पर इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन
Ideal Pathology

हज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी जान

2201 Views

हज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में

युवक को गंवानी पड़ी जान

7437470e d364 4f82 bab1 a80111a964a9

चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सड़वाहा गांव के चर्चित पिकनिक स्पॉट बरदपिछवड़ा में बुधवार को एक बड़ी ही दर्दनाक घटना हुई। बताते चलें की हजारीबाग के लगभग आधा दर्जन से अधिक की संख्या में दोस्तों के साथ युवाओं की टीम आया हुआ था, लेकिन घूमने आए युवकों की खुशियां गम में तब्दील हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लड़कों ने बताया की कुछ दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़कर घूमने फिरने के लिए इधर आया हुआ था। इसी बीच लोग सेल्फी ले रहे थे तभी एक युवक सेल्फी लेने के दौरान युवक आर्यन कुमार प्रजापति उम्र लगभग अठारह वर्ष पिता अनिल कुमार प्रजापति निवासी अमली मेढ़कुरी का पैर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा ।

IMG 7545

साथ में गए साथियों ( युवकों) के द्वारा खूब खोजबीन किया गया लेकिन खोजने में असफल रहे तभी गांव में जाकर लोग मदद की गुहार लगाई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया तबतक

युवक की जान चली गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

बताते चले मृतक युवक को तैरना तक नही आता था। गहरे खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद बासुदेव करमाली ,चरही थाना पुलिस सहित कई जन प्रतिनिधि समाजसेवी आदि घटना स्थल पर पहुंचे।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.