.webp)
झारखण्ड में इंटर में नामांकन लेने पर चार यूनिवर्सिटी को राजभवन का नोटिस
21 Views
इंटर में नामांकन लेने पर चार यूनिवर्सिटी को राजभवन का नोटिस
झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट में नामांकन लिये जाने पर राजभवन ने नोटिस जारी किया है। राजभवन ने विनोबा भावे विवि हजारीबाग, कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका और नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर से 2025- 27 शैक्षणिक सत्र में इंटर में नामांकन लेने पर स्पष्टीकरण पूछा है। राजभवन ने कहा है कि अगर इंटर में नामांकन जारी है, तो इसे नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में बाधा उत्पन्न करना मानते हुए क्यों नहीं आवश्यक कार्रवाई की जाए।
राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने संबंधित चारों
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों से मांगी रिपोर्ट
राज्यपाल सचिवालय से नोटिस जारी किये जाने के बाद चारों विश्वविद्यालयों ने कॉलेजों से रिपोर्ट तलब की है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलसचिव ने विवि के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों से तीन दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि राजभवन ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंगीभूत कॉलेजों में 2025 से बंद करने का निर्देश पहले ही जारी किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग भी अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2024-26 में नामांकित छात्र-छात्राओं जो वर्तमान में 12वीं में हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को प्लस टू स्कूलों और स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों में नामांकन कराने की कार्रवाई कर रहा है।
विश्वविद्यालयों के कुलपति को नोटिस संबंधित पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि नई शिक्षा नीति 2020 झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में लागू होने के बाद राज्य में इंटरमीडिएट की शिक्षा प्लस टू विद्यालयों में ही होनी है। ऐसे समाचार मिल रहे हैं कि चारों विश्वविद्यालयों द्वारा इंटर में वर्तमान में भी नामांकन लिया जा रहा है। यह नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के प्रतिकूल है ।
