Breaking

News
झारखंड में पुलिस की होगी बंपर भर्ती ,झारखंड पुलिस में भरे जाएंगे 23673 रिक्त पदबंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Ideal Pathology

भारी बारिश का परिणाम रेलवे की परीक्षा में जनरेटर फेल समय पर नहीं हो पाई परीक्षा, छात्रों ने काटा जमकर बवाल

1769 Views

भारी बारिश का परिणाम

रेलवे की परीक्षा में जनरेटर फेल

समय पर नहीं हो पाई परीक्षा, छात्रों ने काटा जमकर बवाल

IMG 6239

आज सुबह-सुबह रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा देने आए छात्रों ने हजारीबाग स्थित ion digital zone परीक्षा केंद्र में जमकर बवाल काटा। दरअसल भारी बारिश के कारण बिजली ठप होने से, डीजी सेट में भी बारिश का पानी घुसने से परीक्षा केंद्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। झारखंड के अलग-अलग जिलों से यहां तक की विभिन्न राज्यों से भी छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे वैसे छात्र छात्राएं जिनकी परीक्षा प्रथम पाली में थी वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब वह परीक्षा केंद्र में पहुंचे तो, परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही बिजली बाधित होने की जानकारी छात्रों को मिली जिसके कारण परीक्षा समय से शुरू नहीं हो पाई।

IMG 6237

जब छात्रों का परीक्षा समय से नहीं हुआ तो यह जानकर छात्रों में आक्रोश भर गया और भी नारेबाजी और विरोध करने लगे छात्रों ने आरोप लगाया की व्यवस्था सही नहीं होने पर परीक्षाओं के लिए केंद्र का आवंटन नहीं किया जाना चाहिए था। सभी छात्र दूर दराज के क्षेत्र से यहां तक की अन्य राज्यों से भी परीक्षा देने आए थे ऐसे में इसकी भरपाई कौन करेगा।

डीसी के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा री-शेड्यूल

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही मामला हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह तक पहुंचा। डीसी ने परीक्षा आयोजित कर रही एजेंसी से बातचीत की, जिसके बाद रीशेड्यूल नोटिफिकेशन जारी किया गया।

परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारी को दिया।

2 दिन पूर्व रांची के तुपुदाना केंद्र पर भी इसी प्रकार की अवस्था को देखकर छात्र आक्रोशित हो गए थे और अपना आक्रोश जारी किया था

बताते चलें कि रेलवे विभाग द्वारा वर्तमान में कुल 8000 सीट में विभिन्न पदों पर नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी(NTPC )की परीक्षाएं पूरे देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है।यह परीक्षा 5 जून से 25 जून तक पूरे देश भर में चलेगी।प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.