
हज़ारीबाग़ में बच्चा चोरी कर डेढ़ लाख़ में बेचने का था प्लान, बड़ी बहन को 100 रुपया देकर दिया झाँसा
909 Views
क्या आपका बच्चा है सुरक्षित?
शहर में घूम रहे हैं बच्चा चोर गिरोह
डेढ़ साल के बच्चों की की गई थी चोरी
फोटो :-सदर थाना हज़ारीबाग़ में प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान
आए दिन खबरों में लूटपाट, चोरी ,डकैती ,साइबर क्राइम, बंदूक दिखाकर लूट जैसी घटनाएं घटित होती रही है। लेकिन अब शहर में एक नई तरह का चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है। जी हां वह चोरों का गिरोह आपका सामान नहीं, बल्कि आपके छोटे-छोटे बच्चों को आपके सामने से चोरी करके ले जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हजारीबाग शहर के महावीर स्थान चौक से एक डेढ़ साल के शंकर नामक बच्चे को अज्ञात युवक उठाकर चोरी करके भाग गया था।
फोटो :- बच्चा और उसकी माँ मीतू देवी
घटना इस प्रकार हुई की 1 जुलाई 2025 को बच्चे की मां मितु देवी, उम्र करीब 35 वर्ष, पति-राजु कुमार, शिवपुरी, के रहने वाली है।उसकी बेटी और उसका डेढ़ साल का छोटा बच्चा महावीर स्थान पास थे। मां का ध्यान थोड़ा इधर-उधर होने पर एक अज्ञात युवक डेढ़ साल के बच्चे को लेकर भाग रहा था ।मां द्वारा बड़ी बेटी से पूछे जाने पर कि "बाबू कहां है" बेटी ने बताया कि मैं नहीं जानती ,ऐसे में दोनों मिलकर बच्चों को ढूंढना शुरू किया। लड़की ने देखा कि एक आदमी उसके छोटे भाई को लेकर भाग रहा है। जब वह उस व्यक्ति के पास गई तो उस व्यक्ति ने लड़की को ₹100 दिए और दुकान से कुछ सामान लाने कहा। लेकिन लड़की भी छोटी थी अंजान व्यक्ति ने उसके भोलेपन का फायदा उठाया और वहां से तुरंत गायब हो गया। इस घटना के बाद पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था।
काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो 6 जुलाई को बच्चों की मां नीतू देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया ।
पुलिस द्वारा त्वरित जांच की गई और जांच में पाया गया कि छह लोग ने बच्चा बेचने के षड्यंत्र के साथ बच्चे को चोरी किया था।
इसका खुलासा पुलिस प्रशासन ने किया। छोटा बच्चा चौपारण से रिकवरी किया गया।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी एक साल पहले हजारीबाग में एक छोटे बच्चों को बहला फुसला करके किसी दूसरे व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया था ।जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि बच्चों को उसके जान पहचान वाले ने ही किसी दूसरे व्यक्ति को बेचा था।
परंतु इस घटना में किसी तरह के जान पहचान के लोगों के होने की बात नहीं सामने आई है।
जोहार हजारीबाग सभी से अपील करता है कि आप बच्चों को कहीं भी इधर-उधर ना भेजें और पूरी सतर्कता बरते।आपके आस पास कौन है उसकी जानकारी रखे,क्योंकि घटना में शामिल अभियुक्त पीड़िता के पड़ोस में रहते थे।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पताः-
1)सुदीप कुमार स्वर्णकार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता स्व० दिलीप स्वर्णकार, स्थायी पता-बभन टोली, स्टेशन रोड, थाना- शहर,जिला-गिरीडीह वर्तमान पता-महावीर स्थान(मोहित कुमार के घर), थाना-सदर, जिला-हजारीबाग ।
2)सीमा शर्मा,उम्र करीब-30 वर्ष,पति-सुदीप कुमार स्वर्णकार, स्थायी पता-बभन टोली, स्टेशन रोड, थाना-शहर, जिला- गिरीडीह वर्तमान पता-महावीर स्थान (मोहित कुमार के घर), थाना सदर, जिला-हजारीबाग ।
3)संजय कुमार,उम्र करीब-19 वर्ष, पिता-स्व0 हुबलाल साव, सा०-पीपल चौक, कुम्हारटोली, थाना-सदर, जिला-हजारीबाग
4)सरिता देवी,उम्र करीब-30 वर्ष, पति-संतोष ठाकुर, सा0-बलीडीह, थाना-सरिया, जिला-गिरीडीह ।
5)चिंता देवी,उम्र करीब-45 वर्ष, पति-सहदेव ठाकुर, ग्राम-चलकुशा, थाना-चलकुशा, जिला-हजारीबाग ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. श्री अमित आनंद (भा०पु०से०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग ।
2. सुभाष सिंह, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी सदर, ।
3. पु0अ0नि0 राहुल कुमार, सदर थाना, (अनुसंधानकर्ता)
4. पु0अ0नि0 रमेश चंद्र हजाम, सदर थाना
5. महिला आरक्षी-258, सदर थाना। 6.JHG-11333 गौतम कुमार सिंह ।
