बिना ट्यूशन के हजारीबाग की दिक्षिता बनी कक्षा 12वीं की जिला टॉपर
344 Views
344 Views
बिना ट्यूशन के हजारीबाग की दिक्षिता बनी कक्षा 12वीं की जिला टॉपर
दो साल से लगातार टॉप करना कोई आसान बात नहीं है
तो आपने शहर हजारीबाग के डी.ए.वि पब्लिक स्कूल की एक छात्रा दीक्षिता , जो की दो साल पहले दसवी में भी कुछ आपना महत्वपूर्ण अंक 99.4% लाकर स्टेट टॉपर बनी जो इस बार के टॉपर ने भी इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया और फिर इस बार दीक्षिता ने बारहवीं में भी 97.8% लाकर ज़िला टॉपर बनी है ।
इन्होंने इतना अच्छा अंक लाकर दूसरे छात्र और छात्रा को भी लगनशीलता से अच्छा अंक लाने के लिए प्रेरणा दिया है ।इन्होंने ख़ुद के प्रयास से और ख़ुद के अनुभव से यह मुक़ाम पाया |
कहते है कि साइंस सबसे कठिन विषय है पर इस बच्ची ने अपने रिजल्ट के माध्यम से एक example सेट किया है । दिक्षिता ने बिना ट्यूशन के सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से फिजिक्स में 95 , बायोलॉजी में 97 , केमिस्ट्री में 98 , इंग्लिश में 98 , पेंटिंग में 100 , और पी .एच. ई . में 96 अंक प्राप्त किया ।
दक्षिता सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि डिबेट, स्पीच और भी सभी चीजों में रैंक 1 में आती रही है मतलब ये ऑल राउंडर है।
इसने 12वीं की परीक्षा की तैयारी के साथ साथ NEET की परीक्षा की भी तैयारी की और एग्जाम भी दिया
और उम्मीद है कि ये NEET में भी टॉपर बनेंगी और अपने शहर हजारीबाग का नाम रोशन करेंगी।