हजारीबाग के खिरगांव निवासी युवक की हत्या के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम
81 Views
81 Views
हजारीबाग के खिरगांव निवासी युवक की हत्या के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम :-
हजारीबाग के नमस्कार चौक में 25 वर्षीय युवक प्रभात कुमार की हत्या कर दी गई। वह रामनवमी देखने आया था और निजी कंपनी में काम करता था। हत्या के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर दी।
हजारीबाग जिला के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के नमस्कार चौक निवासी 25 वर्षीय युवक प्रभात कुमार के सिर में गोली मारकर गुरुवार की शाम हत्या कर दी गयी। युवक खिरगांव के नमस्कार चौक निवासी स्व प्रेम साव का इकलौता कमाऊ पुत्र था। वह मुजफ्फरपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता था। रामनवमी देखने के लिए हजारीबाग आया था। इधर हत्या के विरोध में परिजनों ने शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे लेपो रोड खिरगांव चौक को जाम कर दिया। जो 12 बजे दिन में खत्म हुआ। सुबह में बड़ा बाजार पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया पर वे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इधर जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सुबह में करीब 5 घंटे तक जाम रहा । परिजन मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे। जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए 35 हजार नकद नगद और नौकरी दिलाने की बात पर जाम हटाने की सहमति बनी।
इस संबंध में बड़ा बाजार ओपी में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश करने के लिए छापेमारी टीम का गठन कर दिया है। अनुसंधान और छापेमारी तेज कर दी गयी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। छापेमारी टीम मृतक के उस दोस्त को भी थाने पर बुलाकर पूछताछ कर रही है जिसके साथ वह शाम 7 बजे घूमने के लिए गया था।