Breaking

News
JSSC CGL ,जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफलझारखंड में अगले 4 दिन होगी बारिश बारिश से नहीं फिलहाल राहतअंतरिक्ष की ऊंचाइयों में भारत की उड़ान एक और भारतीय मूल के व्यक्ति जायेंगे अंतरिक्षहज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी जानसौरव नारायण सिंह ने किसे दान कर दिया हज़ारीबाग़ का पद्मा किलाहज़ारीबाग़ केरेडारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या बालू लोडिंग करने के दौरान हुई वारदातहजारीबाग में हाथियों का आतंक, 10 वर्षों में 135 घर तोड़े अब तक 10 की गई जानबिरसा मुंडा के शहादत के 125 वाँ वर्ष और हुल विद्रोह के मौके पर इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजनकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हो गया सस्ता, 58.5 रु की हुई कटौती,रांची से चलने वाली कई ट्रेनें 2 महीने तक के लिए रद्द
Ideal Pathology

आज से 5 दिनों तक झारखंड में बंद रहेगी शराब की दुकानें*

37 Views

आज से 5 दिनों तक झारखंड में बंद रहेगी शराब की दुकानें*

आज 1 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक खुदरा शराब की दुकानें बंद रहेगी।दरअसल कल 30 जून को केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी का एग्रीमेंट राज्य सरकार के साथ समाप्त हो गया और सरकार की ओर से अवधि विस्तार नहीं किया गया है।इस कारण वर्तमान में चल रही खुदरा शराब की सभी दुकानें अगले कुछ दिनों तक बंद रहेगी।

सभी 1453 शराब की दुकानें रहेगी बंद

मालूम हो राज्य सरकार ने झारखंड में शराब बिक्री के लिए नई उत्पाद नीति बनायी है।इसके तहत अब राज्य में निजी व्यवसायियों के द्वारा शराब की दुकानें चलायी जायेगी. नई उत्पाद नीति के तहत टेंडर होने तक शराब दुकानों का संचालन जेएसबीसीएल (झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के द्वारा किया जायेगा. हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी 1453 शराब की दुकानें बंद रहेगी. संभवतः 5 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

ब्लैक में बेचे जा सकते हैं शराब

इधर 4-5 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेगी, तो शराब के कालाबाजारी होने की भी संभावना है।जिन लोगों ने चोरी-छिपे शराब छुपाये रखा होगा वे लोगों को ऊंची कीमत पर शराब बेचेंगे।इसके अलावा अंग्रेजी शराब नहीं मिलने पर लोगों का ध्यान अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब पर भी पड़ेगा।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.