Breaking

News
झारखंड के राजधानी सहित पूरे राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ हैहज़ारीबाग़ की कैप्टन शिखा - आर्मी डेयरडेविल्स में भारत की पहली महिला अधिकारी हैं !यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी" गया" शहर अब " गया जी" के नाम से जाना जाएगाSP हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इन बिंदुओं पर दिशानिर्देशपाकिस्तान ने की ड्रोन हमले की कोशिश, भारत ने दिया करारा जवाब, जगह-जगह ब्लैक आउटधर्मशाला मैदान की सभी फ्लडलाइट्स बंद, दर्शकों को बाहर निकाला जा रहाभारत ने POk पर किया हमला,शुरू किया Operation Sindoorहज़ारीबाग़ के सिमरा रेस्ट हाउस के पास कुँए में डूबा मिला युवक,सर पर चोट के निशान,मारकर फेंकने की आशंकाहज़ारीबाग़ के इस गाँव की पहली लड़की बनेगी IAS,आस्था ने UPSC 354 रैंक लाकर पूरे गाँव का नाम रौशन किया !

SP हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इन बिंदुओं पर दिशानिर्देश

634 Views

हज़ारीबाग़ पुलिस द्वारा प्रेस रिलीज़ को श्रुति द्वारा एडिट किया गया

दिनांक 16.05.2025 को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया और आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिए गए जिसका उल्लेख कुछ इस प्रकार हैं -

8fdc72a9 3dca 4ed2 91cd 2947944acfc7

1. वर्ष 2020 तक जितने भी कांड लंबित है उन सभी कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है।

2. एनडीपीएस से संबंधित जितने भी कांड लंबित है उनक्ष सभी कांडों को निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

3. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

4. पिछले माह में घटित *सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों* की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए.

5.  वर्ष 2024 के पूर्व जितने भी कांड लंबित है उन सभी कांडों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया।

5. सभी थानों में जितने भी जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती हेतु लंबित है उसे एक विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया.

6. *सिविल कोर्ट के सुरक्षा* की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

7. *नशाखोरी के पदार्थ खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह* के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया. साथ ही *सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई* करने के लिए निर्देशित किया.

00757ad3 fcd2 495f bce2 cd2b0cc71e40

9. *संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA* के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

10.  सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

11. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित *अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय* स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.

12. सभी थाना प्रभारी को साइबर से संबंधित जितने भी कांड लंबित है उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करते हुए उसमें शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

13. आर्म्स एक्ट के पुराने कांडों में जितने भी अभियुक्त जेल से बाहर हुए हैं उन सभी अभियुक्त को को सत्यापन कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है।

14. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थानों में आम पब्लिक की समस्याओं को सुने एवं उसकी समस्याओं को समय पर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।

आयोजित अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई  और आने वाले समय में हजारीबाग प्रशासन का रुख बहुत कठोर है और  दिशनिर्देशों को देखने के साथ ऐसा लग रहा है कि अब हजारीबाग में अपराध के खिलाफ ठोस कदम उठाया जाएगा ।

IMG 2714

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.