यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी
1722 Views
1722 Views
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी
Johar Hazaribagh:-written by shruti/edited by Faiz Anwar
हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सुरक्षा हासिल की हैं। मिली जानकारी के आधार पर 6 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे।
यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी महत्व पूर्ण है बल्कि इससे यह भी साबित होता है कि पाकिस्तान के। जासूस लगातार भारत की गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए है साथ ही साथ देश को अस्थिर करने का प्रयास भी कर रहे हैं।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा ? क्यों गई थी पाकिस्तान ?
मिली जानकारी के अनुसार अब तक 6 लोगो को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका हैं , साथ ही बताते चले कि जासूसी के आरोप में ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूब ज्योति मल्होत्रा का जासूसी के गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है ।
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी. इस दौरान वीडियो भी बनाया गया।
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल "travel with Jo" पर लगभग साढ़े तीन लाख सब्सक्राइबर्स है , वही इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार ज्योति ने साल 2023 में पकिस्तान की यात्रा की थी और दो सालो में तीन बार पकिस्तान गई। उनपर आरोप है कि पाकिस्तान के फेवर में अपनी छवि बनाई साथ ही पकिस्तान के साथ संवेदन शील जानकारियां भी साझा की। इस मामले पर उन्होंने लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया। ज्योति ने अपने चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े सात विडियोज शेयर किए ।
मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपी की भी पहचान की जा चुकी हैं,जिसमे दूसरे मामले में पुलिस प्रशासन ने हरियाणा के जिले कैथल जिले के देवेंद्र सिंह ढल्लो जिनकी उम्र 25 हैं,को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने हथियार के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड की।
मामले में तीसरा आरोपी पंजाब के मलेर टोला की एक मुस्लिम महिला उम्र 32 वर्ष है जिनके पति की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी , को गिरफ्तार किया है , जिनकी पहचान गंजाला के नाम से हुई है ।
पाकिस्तानी वीजा बनाने केदौरान उसकी मुलाकात पीएचसी के अधिकारी दानिश से हुई और दानिश के स्थ अपना नंबर बदला और प्रेमजाल में फंसाया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी यामीन मोहम्मद भी इसी तरह दानिश के संपर्क में आया और एजेंट के तौर पर काम करते हुऐ टूरिस्ट जो पाकिस्तानी वीज़ा बनवाने दानिश के पास जाते ,उसके बदले उसे कमीशन लेता ।
हरियाणा के रहने वाले अरमान पाकिस्तानी वीजा लेने दानिश के संपर्क में आया था , इसी दौरान दानिश ने अरमान को अपने जाल में फंसा लिया ।
बदले में उसने दानिश को भारतीय सिम मुहैया करवाया और पाकिस्तानी खुफिया संचालकों के लिए अन्य सिम पर व्हाट्सएप एक्टिवेट किए ।
छठा आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत के 24 साल के नोमान इलाही को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कर्नल के एसपी ने बात चीत के दौरान बताया कि नोमान पाकिस्तान के कुछ लोगों के संपर्क में था और। उन्हें निजी जानकारियां पहुंचाता था।
खुफिया एजेंसी इस मामले को अधिक संवेदनशील मान रहीं है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है साथ ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया हैं।
गिरफ्तारी को पुष्ठी करते हुए कहा है कि भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा ।
सरकार इस मामले पर पर कठोर कदम उठाएगी और दोषियों की कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगी ।