Breaking

News
झारखंड के राजधानी सहित पूरे राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ हैहज़ारीबाग़ की कैप्टन शिखा - आर्मी डेयरडेविल्स में भारत की पहली महिला अधिकारी हैं !यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी" गया" शहर अब " गया जी" के नाम से जाना जाएगाSP हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इन बिंदुओं पर दिशानिर्देशपाकिस्तान ने की ड्रोन हमले की कोशिश, भारत ने दिया करारा जवाब, जगह-जगह ब्लैक आउटधर्मशाला मैदान की सभी फ्लडलाइट्स बंद, दर्शकों को बाहर निकाला जा रहाभारत ने POk पर किया हमला,शुरू किया Operation Sindoorहज़ारीबाग़ के सिमरा रेस्ट हाउस के पास कुँए में डूबा मिला युवक,सर पर चोट के निशान,मारकर फेंकने की आशंकाहज़ारीबाग़ के इस गाँव की पहली लड़की बनेगी IAS,आस्था ने UPSC 354 रैंक लाकर पूरे गाँव का नाम रौशन किया !

एक शानदार व्यक्तित्व , बहुमुखी प्रतिभा के धनी और समाज में हास्य की नई धारा की शुरआत करने वाले सूरज रॉक्स।

760 Views

एक शानदार व्यक्तित्व , बहुमुखी प्रतिभा के धनी और समाज में हास्य की नई धारा की शुरआत करने वाले सूरज रॉक्स।

IMG 2876

सूरज प्रोफेशन से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन हैं ।  जिनके यूट्यूब पर 52 मिलियन  , इंस्टाग्राम पर 9.5 और फेसबुक पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स है ।

सूरज रॉक्स अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं , और झारखंड में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है ।

IMG 1374

बताते चलें कि सूरज रॉक्स झारखंड के कोडरमा जिले के मोरियामा गांव के रहने वाले हैं जिनका जन्म 21 दिसंबर,1998 में हुआ था। सूरज की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, उनके पिता किसान और मां हाउसवाइफ है ,और सूरज दो भाई एक बहन हैं ।

सूरज को बचपन से ही डांस का शौक रहा है , 12 साल की उम्र से ही डांस करते रहे और टीम के साथ प्राइज भी हासिल किया है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद उनके पिता ने उनका सपोर्ट किया और 12 साल की उम्र से ही डांस क्लास ज्वाइन की और कुछ साल सीखने के बाद ये लोगो को डांस सिखाने भी लगे और 2015 में अपना डांस क्लास भी ओपन किया   ।  दिन रात के कड़ी मेहनत के बाद भी , उन्हें असफलता प्राप्त हुई ,पर कहते हैं ना अगर जज्बे में जान हो तो कोई भी चीज़ आपको रोक नहीं सकती।

IMG 1379

सूरज के सोशल मीडिया के सफर की शुरुवात साल 2018 में विगो ऐप से हुई थी। जिसमें उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने शुरू हुए और वीडियो वायरल होने लगे ,और उन्हें विगो ऐप से थोड़े इनकम मिलने भी शुरू हुए । उसके बाद सूरज ने टिक टॉक ऐप पर अपना अकाउंट बनाया और वीडियो डालने शुरू किए । टिक टॉक पर भी इनकी विडियोज पसंद की जा  रही थी पर कुछ समय बाद भारत में बहुत सी चाइनीज ऐप के साथ टिक टॉक बैन कर दी गई ।

IMG 1382

बताते चले की इसके बाद सूरज रॉक्स ने यूट्यूब पर अपनी विडियोज डालने शुरू किए , सूरज रॉक्स विगो और टिक टॉक ऐप के जरिए पहचाना जाने लगा था तो यूट्यूब पर भी लोग इन्हे पसंद करने लगे और उनका पहला वीडियो दस दिनो के अन्दर ही मिलियन पहुंच गया।

इसके बाद सूरज रॉक्स लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए । बताते चलें कि आज सूरज रॉक्स के 7 यूट्यूब चैनल है और सबके फॉलोअर्स मिलियन में हैं।

बातचीत के दौरान यह सवाल आया की सूरज रॉक्स ने कभी अपने वीडियो में अपशब्द, अभद्रता का प्रयोग नहीं किया, इस पर सूरज का कहना है " मैं ऐसी वीडियो बनाता हूं कि जिसे सभी उम्र के लोग देख सकते है , सभी अपने परिवार के साथ बैठ कर एन्जॉय कर सकते हैं और मेरी वीडियो सबसे पहले मेरे परिवार के लोग ही देखते हैं " ।

IMG 1367

सूरज रॉक्स का एक डायलॉग जो कि दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय है " एक मिनट रुको ,हम दो मिनट में आते हैं " जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है ।

सूरज रॉक्स की कड़ी मेहनत और लगन बताती है कि " हम कहा से आए है यह मायने नहीं रखता ,हम अपनी मेहनत से कहा पहूंचते हैं वह मायने रखता हैं ।

Story written by Shruti/ edited by Faiz Anwar

सूरज रॉक्स का interview आप नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं 👇🏻

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.