Breaking

News
तीन मज़दूर खदान में डूबे,तीसरा दिन भी कुछ पता नहीं चला,खोज जारीस्कूली बच्चों के साथ पिक अप वैन पलटा ,कई बच्चे घायल ,क्रेन से निकाला गया पिक अप वैनतालाब में छोटी बहन नहा रही थी अचानक ऐसा क्या हुआ की बड़ी बहन समेत माँशराब घोटाले में झारखण्ड के IAS विनय चौबे को ACB ने लिया हिरासत में1901 में बना था हजारीबाग का पंचमन्दिर ,आया नया अपडेटमैयां सम्मान योजना की 2500 की राशि अप्रैल ओर मई की राशि 5000 एक साथ लाभुकों के खाते में आएगीदिल दहला देगी ये डबल मर्डर की खौफनाक कहानीखेत में बिजली गिरने से हजारीबाग के एक 23 वर्ष की युवक की हुई मौत।आर्द्रा मंडल में डेवलपमेंट का कार्य चलने की वजह से झारखंड में चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया गया हैंहजारीबाग के राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

तीन मज़दूर खदान में डूबे,तीसरा दिन भी कुछ पता नहीं चला,खोज जारी

1423 Views

हाज़रीबाग़ ज़िला के केरेडारी ब्लॉक के तीन मजदूर खदान में डूब गए है और उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

IMG 3278

जानकारी के आधार पर यह घटना तब हुई जब मजदूर नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे और उसी समय तेज बारिश के कारण नदी का बहाव बढ़ गया था और वे पुरानी खदान नुमा गढ्ढे में जा डूबे।

क्या है पूरी घटना ??

हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत कंडाबेर गांव में  दिनांक 21 मई को भारी बारिश के कारण खावा नदी में आए तेज बहाव में तीन मजदूर का खदान में डूब गए।

IMG 3268

कंदाबेर के खावा नदी के किनारे अवैध कोयला उत्खनन काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा था । और दोपहर के वक्त अचानक मौसम ने करवट बदली , झमाझम तेज़ बारिश होने लगी ,जिस की मजदूर बारिश को देखते हुए खदान के अन्दर रखे मशीन को पानी से बचाने के लिए बाहर निकलने खदान के अन्दर पहुंचे थे ।

इसी बीच पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बनी मेढ़ ढीली पड़ कर टूट गई और पानी का बहाव खदान तक आ पहुंचा और खदान में घुस गया, जिसके कारण तीनों मजदूर अंदर ही फंसे रह गए।

मजदूरों ने पानी पार करने का प्रयास किया, लेकिन तेज बारिश के कारण नदी का बहाव अधिक होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए।

मजदूरों के नाम

प्रमोद साव (लगभग 45 वर्ष), उमेश कुमार (25 वर्ष), और नौशाद आलम (25 वर्ष)

का खदान में डूबे तीन दिन हो चुके लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है । इनमें प्रमोद साव व नौशाद आलम खदान संचालक थे. वहीं उमेश साव ट्रैक्टर चालक था,

IMG 3267

बच्चों ने दी सूचना

स्थानीय बच्चे जो की वहां बकरी चराने गए थे, जिन्होंने यह घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।

बच्चो के द्वारा स्थानीय लोगों  को घटना के बारे में सूचना दी गई थी और फ़िर एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई थी ।

" हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई थी "

लगातार तीन दिन से खदान में फंसे मजदूरों का पता नहीं चल पाया है।

परिवार जन है परेशान

खदान में घटी घटना से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है , वो लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।

नौशाद की पत्नी अजमेरी खातून के अलावा तीन पुत्र और एक पुत्री है।  प्रमोद साव की पत्नी मंजू देवी के अलावा दो पुत्र हैं, वहीं उमेश साव की पत्नी के अलावा एक पुत्र है ।

लापता लोगों के परिजन काफी परेशान हैं ।

खदान में लापता कंडाबेर गांव निवासी नौशाद की पत्नी अजमेरी खातून और प्रमोद साव की पत्नी मंजू देवी ने बातचीत के दौरान बताया कि " बुधवार दोपहर एक बजे खराब मौसम देखते हुए वे घर में खदान जाने की बात कर रहे थे , सबने मोबाइल फोन के माध्यम से बात की ओर फिर कंडा बेर खदान के पास जाने के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि तीनों खदान में डूब गए है । डूबने की सूचना मिलते ही परिवार जन खोज बीन करने पहुंचे ।

मोटर पंप का आश्वासन दिया

IMG 3272

लगातर परिवार जन मदद की गुहार लगा रहे है । साथ ही प्रशासन ने मजदूरों को निकालने के लिए एनटीपीसी से मदद मांगी है।  जानकारी के मुताबिक  एनटीपीसी ने अवैध कोयला खदान से पानी निकालने के लिए तीन बड़े मोटर पंप उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है ।

घटना की जानकारी सुबह मिली थी  अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा । फिर सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया ।  इसके बाद एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन कर कंपनी से तीन वाटर पंप मंगाये गये ।  अब तीनों पंप की मदद से खदान का पानी सुखाने का प्रयास किया जा रहा है ।

IMG 3265

अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी नहीं

केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा बताया कि " उन्हें अवैध कोयला उत्खनन की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी । उन्होंने कहा कि जंगल में कोयले की अवैध खदान चलती है, इसकी  जानकारी मुझे पहली बार हुई है ।  साथ ही कहा कि लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है ।  मामले की जांच-पड़ताल कर आगे अवैध कार्य में संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी ।

IMG 3266

Story by श्रुति

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.