Breaking

News
झारखंड में पुलिस की होगी बंपर भर्ती ,झारखंड पुलिस में भरे जाएंगे 23673 रिक्त पदबंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Ideal Pathology

भारत ने POk पर किया हमला,शुरू किया Operation Sindoor

3925 Views

पहलगाम हमले के 15 वें दिन भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है।

IMG 1958

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने POK के 9 ठिकानों पर हमला किया है लेकिन भारतीय सेना ने 4 ठिकानों पर हमले की बात स्वीकार की है। सेना के अधिकारियों ने बताया है कि एयर स्ट्राइक के सभी ठिकाने पाक अधिकृत कश्मीर में हैं जहां से आतंकी हमले की साजिशें रची जा रही थी। यह हमला भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई है।

IMG 1953

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद मन जा रहा था कि भारत पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर सकता है। कल देश के कई हिस्सों में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए थे इसी बीच आज सेना ने और स्ट्राइक कर दी। हालांकि पाक के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। 

IMG 1951

सेना के अनुसार यह हमला बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद के नौ ठिकानों पर हमला किया गया है वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं।

IMG 1956

पाकिस्तान में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कई शहरों की बिजली गुल कर दी गई है।

Operation sindoor-भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला :- पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागी ,100

से ज़्यादा आतंकी ढेर :-पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले मंगलवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए।""ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।"

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।"

#pok #operationsindoor #indiastrikes #pmmodi #airstrike #pakistan #india #war #badla #hamla #missile #rafaele

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.