
झारखंड में 28, 29 और 30 मई को भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी
1250 Views
*मौसम* अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव,
झारखंड में 28, 29 और 30 मई को भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. अगले 48 घंटे से भारी बारिश हो सकती है. 28, 29 और 30 मई को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. 28 मई से तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 28 मई को गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रांची के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
28, 29 और 30 मई को भारी बारिश
आज 28 मई को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा) एवं निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत भी चेतावनी जारी की गयी है. 30 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) भागों में भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
*संताल परगना के सभी जिलों में 29 मई को बारिश*
29 मई को संताल परगना के सभी जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि 30 मई को गिरिडीह, देवघर, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कई स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है. राजधानी रांची में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश हजारीबाग में हुई.
