Breaking

News
JSSC CGL ,जिन छात्रों पर लगे पेपर लीक के आरोप उनमें कुल 28 में 10 छात्र  हुए सफलझारखंड में अगले 4 दिन होगी बारिश बारिश से नहीं फिलहाल राहतअंतरिक्ष की ऊंचाइयों में भारत की उड़ान एक और भारतीय मूल के व्यक्ति जायेंगे अंतरिक्षहज़ारीबाग़ में पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को गंवानी पड़ी जानसौरव नारायण सिंह ने किसे दान कर दिया हज़ारीबाग़ का पद्मा किलाहज़ारीबाग़ केरेडारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या बालू लोडिंग करने के दौरान हुई वारदातहजारीबाग में हाथियों का आतंक, 10 वर्षों में 135 घर तोड़े अब तक 10 की गई जानबिरसा मुंडा के शहादत के 125 वाँ वर्ष और हुल विद्रोह के मौके पर इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजनकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हो गया सस्ता, 58.5 रु की हुई कटौती,रांची से चलने वाली कई ट्रेनें 2 महीने तक के लिए रद्द
Ideal Pathology

झारखंड में 28, 29 और 30 मई को भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

1250 Views

*मौसम* अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव,

झारखंड में 28, 29 और 30 मई को भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. अगले 48 घंटे से भारी बारिश हो सकती है. 28, 29 और 30 मई को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है।

IMG 3763

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. 28 मई से तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 28 मई को गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रांची के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम वि‍भाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

28, 29 और 30 मई को भारी बारिश

आज 28 मई को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा) एवं निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत भी चेतावनी जारी की गयी है. 30 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) भागों में भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

*संताल परगना के सभी जिलों में 29 मई को बारिश*

29 मई को संताल परगना के सभी जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि 30 मई को गिरिडीह, देवघर, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कई स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है. राजधानी रांची में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश हजारीबाग में हुई.

IMG 3761

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.