
रांची से चलने वाली कई ट्रेनें 2 महीने तक के लिए रद्द
43 Views
रांची से चलने वाली कई ट्रेनें 2 महीने तक के लिए रद्द
रांची रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न रेलखंडों में चल रहे विकास कार्यों के कारण जुलाई और अगस्त माह में कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी, तो कुछ ट्रेनों को छोटे स्टेशनों से समाप्त या प्रारंभ किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अस्थायी नियमन की घोषणा की है।
रद्द की गई ट्रेनें
18601/18602 हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस: यह ट्रेन 2 जुलाई, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई और 2 अगस्त , 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 अगस्त 2025 तक रद्द रहेगी।
58663/58664 हटिया–शंकरपुर–हटिया पैसेंजर: यह ट्रेन भी 2 जुलाई 2025, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई और 2 अगस्त, 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।58665/58666 हटिया–शंकी–हटिया पैसेंजर: इस ट्रेन का परिचालन भी इन्हीं सभी डेट में जुलाई और अगस्त महीने में स्थगित रहेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह कदम कार्यस्थल पर यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने और समयबद्ध परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उठाया गया है.
आंशिक प्रारंभ/समाप्त की जाने वाली ट्रेनें
13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू पैसेंजरः यह ट्रेन 2 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक निर्धारित कई तिथियों में बोकारो स्टील सिटी से ही प्रारंभ/समाप्त की जाएगी. यानी यह ट्रेन उन दिनों हटिया तक नहीं जाएगी, बल्कि बोकारो स्टील सिटी से ही अपनी यात्रा पूरी या शुरू करेगी. रेलवे की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा योजना यात्रा तिथि से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या स्टेशन पर संपर्क कर अद्यतन जानकारी प्राप्त करे।
