मैयां सम्मान योजना की 2500 की राशि अप्रैल ओर मई की राशि 5000 एक साथ लाभुकों के खाते में आएगी
1160 Views
1160 Views
मैयां सम्मान योजना की 2500 की राशि अप्रैल ओर मई की राशि 5000 एक साथ लाभुकों के खाते में आएगी
झारखंड राज्य के लगभग 54 लाख महीलाओ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होने वाली हैं। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मैयां सम्मान योजना की 2500 की राशि अप्रैल ओर मई की राशि 5000 एक साथ लाभुकों के खाते में आएगी । राज्य के लगभग 54 लाख महिला लाभार्थियों के खाते में महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दो महीने की किस्त एक साथ भेजी जाएगी ।
जिसके लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए राज्य के सभी जिलों की महिलाओं के मइया सम्मान योजना के तहत 96 अरब 9 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया हैं ।
जिससे कि अप्रैल और मई दोनों माह की राशि एक साथ लाभुकों को मिलेंगे. लाभुकों के बीच राशि वितरण के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जिला कोषांगों को राशि आवंटित कर दी है. लाभुकों को पैसे भेजने की भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, जल्द ही महिलाओं को पैसे मिलेंगे ।
मिली जानकारी के मुताबिक इसके पहले मार्च के महीने में मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक साथ 7500 की राशि राज्य सरकार द्वारा भेजी गई थी ।
विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव में मइया सम्मान योजना एक बहुत बड़ी गेम चेंजर साबित हुई । साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन वाली सरकार को 56 सीटों के साथ जीत मिली ।
अब मई के पहले सप्ताह में महिलाओं को 9वीं और 10वीं किस्त की राशि एक साथ दी जाएगी। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि 9वीं किस्त के पैसे देने में कुछ देरी हो गई है। ऐसे में अब दोनों किस्तों को एक साथ जारी किया जाएगा। अब महिलाओं के खाते में ₹5000 भेजे जाएंगे ।
Story by shruti