दिल दहला देगी ये डबल मर्डर की खौफनाक कहानी
613 Views
613 Views
दिल दहला देगी ये डबल मर्डर की खौफनाक कहानी
जहां प्रेम में लोग जान देते है तो कई जन लेते भी हैं । जी हां, झारखंड की राजधानी रांची से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हैं, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके सहयोगी की बेरहमी से हत्या कर दी ।
क्या है पूरा मामला
रांची के बल्सिरिंग रोड पर सुनसान गलसुल बांध के पास दो चचेरे भाइयों के हत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और शावों को कब्जे में लिया । जांच के दौरान मालूम पड़ा कि वारदात के पीछे गर्लफ्रेंड से रेप के बाद बॉयफ्रेंड के इन्तेक़ाम कि कहानी सामने आयी।
युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका के साथ नशीले पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए और इस घिनौने कृत्य का विडियो भी रिकॉर्ड किया ।
पुलिस जांच में मामला सामने आया कि मृतक में से एक युवक ने कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ रेप जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया था ।
उसके बाद लड़की के प्रेमी ने बदला लेने की। भावना से अपने कुछ सहयोगी साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाइयों को बुलाया और निर्मम तरीके से हत्या कर दी ।
इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , साथ ही अन्य अरोपी साथियों की तलाश जारी है ।
बताते चलें कि एसपी चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक मृतकों की पहचान खूंटी ज़िले में रहने वाले सदर थाना क्षेत्र के दो युवक लुका मुंडा और खदीया मुंका के रूप में कि गई हैं । जो कि रिश्ते में चचेरे भाई थे ।
पर इस मामले में न तो कोई चस्मादिद गवाह हैं ना ही कोई सुराग अब तक मिल पाया है , ऐसे में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस दर्ज़ कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। इसी क्रम में पोलिस ने मृतकों के पहचान। के बाद यह सामने आया कि खुदिया मुंडा ने कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग लड़की से रेप जैसे घिनौने वारदात को अंजाम दिया था।
इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस से मामला खुला
इन लोगों ने खुदिया और लुका मुंडा को पकड़ कर मारपीटक करते हुए धारदार हथियार से गला रेत दिया । उसके बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो गए । पोलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस के मदद से आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है , अब बाकी सहयोगियों की तलाश जारी हैं ।
इसके लिए पुलिस अलग अलग टीमों के साथ तालश कर रहीं है।
स्टोरी श्रुति द्वारा