तालाब में छोटी बहन नहा रही थी अचानक ऐसा क्या हुआ की बड़ी बहन समेत माँ
313 Views
313 Views
तालाब में छोटी बहन नहा रही थी अचानक ऐसा क्या हुआ की बड़ी बहन समेत माँ और गाँव की एक महिला सब पानी में समा गए
बोकारो में मां बेटी समेत चार लोगों की मौत तालाब में डूबने से हो गई ।
यह घटना मंगलवार की चंदांकियारी थाना, बरमसिया ओपी क्षेत्र के गमहरिया गांव की हैं ।
बोकारो जिला परिषद कार्यालय में क्लर्क दिनेश दास का परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने एवं शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव आया था। हादसा तब हुआ जब , मां बेटियों के साथ गांव की अन्य एक महिला साथ नहा रही थीं ।
नहाने के क्रम में पत्नी और दो बेटियां डूब गयीं. इन्हें बचाने में एक वृद्धा की भी जान चली गयी.
मृत्तको में बोकारो जिला परिषद में कार्यरत दिनेश दास की पत्नी लता दास (35) , दो बेटियां शिखा किशोर ( 14) व तन्वी किशोर ( 9) , एवं एक वृद्धा शांति देवी ( 55 ) शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में शामिल होने एक सप्ताह पूर्व गांव पहुंचा था दिनेश दास का परिवार । जहां मंगलवार को वापस बोकारो कार्य पर लौटना था । बड़ी बेटी शिका के मना करने के पश्चात भी दिनेश अकेले चला गया ।
दुसरी तरफ दिनेश दास की पत्नी लता दास कपड़े ढोने और नहाने के क्रम में दोनों बेटियों के साथ घर के पीछे स्थित तालाब के पास पहुंच गई । उसी तालाब में शांति देवी पहले से मौजूद थीं ।
कैसे हुआ हादसा ??
नहाने के समय तन्वी गहरे पानी में चली गई जिसे बचाने उसकी बहन भी पानी में उतर गई , और वह भी डूब गई, दोनों बेटियों को डूबता देख लता और शांति देवी भी गहरे पानी में उतर गई और गहराई में समा गई ।
वहीं तालाब के दूसरी छोर पर एक युवक ने यह घटना देखी ओर शोर मचाया।
ग्रामीण डूबे लोगों को तालाब से निकाल कर पुरुलिया इलाज के लिए ले गये. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बरमसिया ओपी प्रभारी कौशेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजन को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक दिनेश का पुत्र प्रेम किशोर भी अपनी मां के साथ गांव आया था । उसी ने फोन कर अपने पिता को घटना की जानकारी दी , सूचना मिलने के बाद दिनेश सीधे पुरुलिया अस्पताल चले गये। 13 वर्षीय प्रेम किशोर डीपीएस ममरकूदर में क्लास आठवीं में पढ़ता है । मां-बेटियों को बचाने में डूबी शांति देवी का परिवार अत्यंत गरीब है. पति दिव्यांग हैं. दो पुत्र मजदूरी कर भरण-पोषण करते हैं ।
जोहार हज़ारीबाग़ के यूट्यूब चैनल से जुड़े और भी वीडियो देखने के लिए 👇🏻
~स्टोरी by श्रुति