Breaking

News
स्कूली बच्चों के साथ पिक अप वैन पलटा ,कई बच्चे घायल ,क्रेन से निकाला गया पिक अप वैनतालाब में छोटी बहन नहा रही थी अचानक ऐसा क्या हुआ की बड़ी बहन समेत माँशराब घोटाले में झारखण्ड के IAS विनय चौबे को ACB ने लिया हिरासत में1901 में बना था हजारीबाग का पंचमन्दिर ,आया नया अपडेटमैयां सम्मान योजना की 2500 की राशि अप्रैल ओर मई की राशि 5000 एक साथ लाभुकों के खाते में आएगीदिल दहला देगी ये डबल मर्डर की खौफनाक कहानीखेत में बिजली गिरने से हजारीबाग के एक 23 वर्ष की युवक की हुई मौत।आर्द्रा मंडल में डेवलपमेंट का कार्य चलने की वजह से झारखंड में चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया गया हैंहजारीबाग के राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारझारखंड के राजधानी सहित पूरे राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ है

स्कूली बच्चों के साथ पिक अप वैन पलटा ,कई बच्चे घायल ,क्रेन से निकाला गया पिक अप वैन

824 Views

स्कूली बच्चों के साथ पिक अप वैन पलटा ,कई बच्चे घायल ,क्रेन से निकाला गया पिक अप वैन

IMG 3144

हजारीबाग में स्कूली बच्चों से भरी पिक अप  तालाब में 15 फीट नीचे जा गिरी , जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए ,4 की हालत नाजुक;

आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूल से भरे पिक अप ने अपनी नियंत्रण खो बैठी और पास के तालाब में 15 फिट नीचे गिर गई। यह पिक अप छात्रों को स्कूल से घर ले जा रही थी। वाहन में कुल 17 बच्चे सवार थे ।

हादसा कब और कैसे हुआ ?

बताते चले कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की वैन बच्चों को लेकर घर लौट रही थी और इचाक थाना के  खुटरा गांव के पास अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।

IMG 3137

खुटरा के लोगों और प्रशासन की सतर्कता से सभी बच्चों को समय रहते तालाब से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, तीन से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में  रेफर किया गया है।

वहां के लोगों ने बताया कि  वैन चालक नशे की हालत में था, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर मौका देख भाग निकला।तालाब में पानी कम था वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

इचाक थानेदार ने इस हादसे के बारे में बारे में क्या बताया ?

इस घटना की सूचना के तुंरत बाद इचाक थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है।

IMG 3142

इचाक थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और मामले की जांच की जा रही है। अब घबराने की बात नहीं है

पिक अप वैन को क्रेन की सहायता से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन ने ड्राइवर की जांच और घटनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी फोकस करने की बात कही है।

Story by स्नेहा

Watch youtube वीडियो

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.