स्कूली बच्चों के साथ पिक अप वैन पलटा ,कई बच्चे घायल ,क्रेन से निकाला गया पिक अप वैन
824 Views
824 Views
स्कूली बच्चों के साथ पिक अप वैन पलटा ,कई बच्चे घायल ,क्रेन से निकाला गया पिक अप वैन
हजारीबाग में स्कूली बच्चों से भरी पिक अप तालाब में 15 फीट नीचे जा गिरी , जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए ,4 की हालत नाजुक;
आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूल से भरे पिक अप ने अपनी नियंत्रण खो बैठी और पास के तालाब में 15 फिट नीचे गिर गई। यह पिक अप छात्रों को स्कूल से घर ले जा रही थी। वाहन में कुल 17 बच्चे सवार थे ।
हादसा कब और कैसे हुआ ?
बताते चले कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की वैन बच्चों को लेकर घर लौट रही थी और इचाक थाना के खुटरा गांव के पास अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
खुटरा के लोगों और प्रशासन की सतर्कता से सभी बच्चों को समय रहते तालाब से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, तीन से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में रेफर किया गया है।
वहां के लोगों ने बताया कि वैन चालक नशे की हालत में था, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर मौका देख भाग निकला।तालाब में पानी कम था वरना बड़ी घटना हो सकती थी।
इचाक थानेदार ने इस हादसे के बारे में बारे में क्या बताया ?
इस घटना की सूचना के तुंरत बाद इचाक थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है।
इचाक थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और मामले की जांच की जा रही है। अब घबराने की बात नहीं है
पिक अप वैन को क्रेन की सहायता से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन ने ड्राइवर की जांच और घटनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी फोकस करने की बात कही है।
Story by स्नेहा
Watch youtube वीडियो