
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में ब्लैक बॉक्स की खोज जारी ब्लैक बॉक्स से होगा हादसे का खुलासा
1092 Views
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में ब्लैक बॉक्स की खोज जारी
ब्लैक बॉक्स से होगा हादसे का खुलासा
बीते कल अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर दिया। रनवे से टेकऑफ करने के कुछ ही देर में विमान अचानक नीचे गिर गया और एक जोरदार धमाका देखने को मिला। जिसमें यात्रियों सहित 265 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। विमान हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीछे अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, जांच एजेंसियां प्लेन का ब्लैक बॉक्स ढूंढने में लगी हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स को ढूंढने और उसे डिकोड करने में कुछ हफ्तों या कुछ महीनों का भी समय लग सकता है।
हादसे के बाद भी सेफ रहता है ब्लैक बॉक्स
सभी विमानों में ब्लैक बॉक्स मौजूद होता है। अगर कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है तो ब्लैक बॉक्स की मदद से हादसे की वजह पता करना बेहद आसान हो जाता है। ब्लैक बॉक्स में 2 ऑरेंज क्रैश रेजिस्टेंस डिवाइस होते हैं, जो भीषण आग या पानी के तेज बहाव में भी नष्ट नहीं होते हैं।
ब्लैक बॉक्स क्या है?
ब्लैक बॉक्स में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) होता है, जो विमान की ऊंचाई, रफ्तार, इंजन की परफॉर्मेंस और कंट्रोल इनपुट जैसे तकनीकि पैरामीटर्स से डील करता है। वहीं कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) में पायलट के बीच बातचीत से लेकर रेडियो ट्रांसमिशन और मैकेनिकल साउंड जैसे कॉकपिड ऑडियो रिकॉर्ड हो जाते हैं।
ब्लैक बॉक्स से खुलेगा हादसे का राज
ऐसे में हादसे के दौरान क्या पायलट ने फ्लाइट से नियंत्रण खो दिया था? क्या फ्लाइट का इंजन खराब था? आखिरी समय में पायलट्स के बीच क्या बातचीत हुई? प्लेन में क्या तकनीकि खराबी थी? इन सभी सवालों के जवाब ब्लैक बॉक्स में हो सकते हैं। यही वजह है कि प्लेन क्रैश के बाद से ही ब्लैक बॉक्स को ढूंढा जा रहा है, लेकिन अभी तक प्लेन का ब्लैक बॉक्स नहीं मिला है।
ब्लैक बॉक्स कैसे होगा डिकोड?
ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद इसे फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। ब्यूरो ऑफ एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट आर्चीव (BAAA) सबसे पहले ब्लैक बॉक्स की जांच करेगा। अगर ब्लैक बॉक्स कहीं से डैमेज होगा, तो इसे रिपेयर किया जाएगा। इसके बाद ब्लैक बॉक्स से ट्रैफिक कंट्रोल रिकॉर्ड समेत फ्लाइट का पूरा डेटा निकाला जाएगा। ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने के लिए 3डी कंप्यूटर की मदद ली जाती है। इस प्रक्रिया में कुछ हफ्तों या कुछ महीनों का भी समय लग सकता है।
हवाई जहाज के "ब्लैक बॉक्स" का आविष्कार किसने किया
और वे काले क्यों नहीं होते?
"ब्लैक बॉक्स" के नाम से जाने जाने वाले उपकरणों की उत्पत्ति जानने के लिए हमें 1950 के दशक में वापस जाना होगा, जो हवाई यात्रा का "स्वर्ण युग" था। "हैविलैंड डीएच. 106 कॉमेट" उस समय का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला विमान था। यह विमान मॉडल और इसमें हुई विभिन्न दुर्घटनाएँ किसी उड़ान के इतिहास की जाँच करने और यह पता लगाने के मुख्य कारणों में से एक थीं ।कि दुर्घटनाओं से पहले वास्तव में क्या हुआ था। हालाँकि, पहला प्रोटोटाइप 1939 में बनाया गया था, जिसे फ्रांसीसी इंजीनियर फ़्राँस्वा हुसेनोट ने डिज़ाइन किया था।
"ब्लैक बॉक्स एक ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉरेन का अविष्कार है। 1953 में, इस रसायनज्ञ और विमानन इंजीनियर को विमान दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने में मदद करने के लिए कहा गया था।
ब्लैक बॉक्स दरअसल दो डिवाइस होते हैं। एक तरफ विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर होता है और दूसरी तरफ कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर। दोनों ही विमान की पीछे में स्थित होते हैं।
