Breaking

News
बंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजली
Ideal Pathology

स्थानीय कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने उठाया था इसके लिए आवाज, जनता हुई जागरूक,केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग से आया जवाब

4256 Views

स्थानीय कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने उठाया था इसके लिए आवाज, जनता हुई जागरूक,केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग से आया जवाब

IMG 4415

NH 33 पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने महीनों से गड्ढे करके छोड़ा

पिछले 5 महीना से राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर हजारीबाग के भारत माता चौक से लेकर डेमोटांड़ तक सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए थे। गड्ढे इतने बड़े थे के बारिश के कारण उसमें पूरा पानी भर गया था, जिसके कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगों दुकानदारों और आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी थी। बारिश के कारण सड़क पर पूरा पानी का जमाव हो गया था जो कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही थी।

स्थानीय कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने उठाई थी आवाज

IMG 4417

जनता की समस्याओं और दुर्घटनाओं को देखते हुए,आज से 2 सप्ताह पहले 22 मई को हजारीबाग जिला के स्थानीय कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही को दिखाते हुए, अधिकारियों और पुनर्निर्माण करने वाले कंपनी पर सवाल उठाए थे ।कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के इस कदम और स्थानीय मीडिया में जब यह विषय लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने इस पर सवाल उठाने शुरू किया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की सराहना भी हुई थी।

जनता हुई जागरूक NHAI और नितिन गडकरी से की शिकायत

IMG 4422

इसी क्रम में इस मुद्दे को लेकर राँची  निवासी रितिक राज जो (दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे हैं )ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इस अनियमिता को लेकर शिकायत दर्ज करवाई व उन्हें मेल तथा ट्वीट किया। रितिक राज ने अधूरे छोड़े गए सड़क निर्माण से उत्पन्न होने वाली समस्याएं और कर्मियों तथा कमियों को अपने शिकायत के माध्यम से रखा।

IMG 4425

IMG 4424

NHAI से आया जवाब

प्राधिकरण ने शिकायतकर्ता के पत्र के आधार पर अपना जवाब दिया है की सड़क के रखरखाव और उसके देखभाल के लिए नियमित समय पर इस तरह के कंस्ट्रक्शन कार्य को किया जाता है परंतु इसका अर्थ नहीं कि इससे लोगों को किसी प्रकार से परेशानी हो ।शिकायत के आधार पर इस पर उचित कार्रवाई की जा रही है और जल्द से जल्द अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। साथ ही ज़ेबरा क्रॉसिंग का लेखन , रोड मार्किंग तथा डिवाइडर के बीच पेड़ों की ऊंचाई को बराबर किया जाएगा।

IMG 4426

विभाग ने इस संदर्भ में कार्य की स्थिति की तस्वीर भी शिकायतकर्ता को भेजी है और जल्द ही उनके शिकायत पर सार्थक कार्रवाई का आश्वासन दिया है

IMG 4430

ऋतिक के email के बाद कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा "हज़ारीबाग़ का बेटा होने के नाते मैं आगे और भी गंभीर समस्याओं को आम जनता के बीच लाऊंगा और जिस्से आम जनता के अंदर अपने हक़ और अधिकार को मांगने की चेतना जागेगी ! "

जोहर हजारीबाग ने आम जनता से जुड़ी इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया था और लोगों को इससे होने वाली समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया था।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.