Breaking

News
बंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाहज़ारीबाग़ में एक साथ रोपा कर रही 5 महिलाओं पर गिरी बीजली
Ideal Pathology

दो बसों में 4000kg नकली पनीर पकड़ाया ! टोल पलाज़ा क्रॉस करते वक़्त हज़ारीबाग़ प्रशाशन ने पकड़ा

3142 Views

दो बसों में 4000kg नकली पनीर पकड़ाया ! टोल पलाज़ा क्रॉस करते वक़्त हज़ारीबाग़ प्रशाशन ने पकड़ा !

कैसे घर में ही पता करें पनीर नकली है असली ? (उत्तर नीचे दिए गए paragraph में )

IMG 4016

एक जानकारी से हुआ तकरीबन 4000 किलो नकली पनीर जब्त

IMG 4006

कुछ दिन पहले 26 मई को गोरखपुर(उत्तर प्रदेश )में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था।जहां दूध की जगह में मिल्क पाउडर-डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता था।इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गए।

कुछ समय पहले ही पटना के मनेर में नकली दूध और दुग्ध निर्मित खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक फैक्ट्री का प्रशासन ने  पर्दाफाश किया था। मनेर में की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली दूध, केमिकल, आदि सहित सामान जब्त किए गए। नकली खाद्य पदार्थों को नष्ट भी किया गया।हजारों लीटर नकली दूध में नाले में बहा दिया गया था।

ऐसी ही घटनाएं आए दिन भारत के अलग अलग शहरों में देखने को मिलती रहती है।जहां लाभ कमाने के लिए आप आदमी के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है।

वैसे तो आए दिन पर्वत त्यौहार या किसी विशेष दिन हमें यह खबर देखने और सुनने को मिलती रहती है कि नकली पनीर मिठाई जैसे खाने पीने वाली चीज बाजार में बिक रही है, और इसकी जांच कर उसे पकड़ भी जा रहा है लेकिन आज हजारीबाग में ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है।जिसने यह सवाल खड़ा किया है कि आम लोग जो बाजार से सामान को खरीदते हैं,खाते है।वह कितना हमारे स्वास्थ्य के लिए सही है। नकली खाने पीने वाली चीजे आज बाजार में बढ़ती ही जा रही है यह ज्यादा मुनाफा कमाने का एक तरह से धंधा बन गया है बीते दिनों बिहार में और उत्तर प्रदेश में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री को सील किया गया था।

IMG 4011

आज 30 मई कि अहले सुबह हजारीबाग जिला प्रशासन अनुमंडल पदाधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर तथा अन्य अधिकारियों की तत्परता ने  लगभग 4 000 किलो नकली पनीर को जब्त किया।

कहा हुई जब्ती

IMG 4013

नकली पनीर का यह जखीरा हजारीबाग नगवां टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया दो बसों के ऊपर कंटेनरों में भरकर इन नकली पनीर को ले जाया जा रहा था अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कई दिनों से इन विषयों पर नजर रखी जा रही थी और आज मौका मिलते ही इसे अंजाम दिया गया।जांच में पता चला है कि यह नकली पनीर बिहार से रामगढ़ रांची में पहुंचने की जानकारी मिली थी।यह पनीर शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में उपयोग किया जाने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि अभी पूरी जानकारी ली जा रही है कि यह नकली पनीर किसका है।

कितना हानिकारक है यह नकली पनीर

IMG 4012

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि यह नकली पनीर हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है।इससे कैंसर जैसे अन्य कई घातक बीमारियों भी हो सकता है ।इसीलिए जब भी बाजार से खुदरा पनीर और दूध से बने चीजों को लिया जाए तो, पहले उसकी जांच कर लेना जरूरी है।नकली पनीर कम दामों में बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसके नुकसान बहुत है। इसीलिए अपने स्वास्थ्य के और परिवार के देखभाल के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है।

IMG 4071

कैसे घर पे ही जाँच करे नकली पनीर है या असली ?

IMG 4014

पनीर सैंपल में थोड़ा आयोडीन मिलाएं, अगर आयोडीन का रंग बदल कर काला (black ) या (डार्क ब्लू ) blue हो गया तो समझिये पनीर में मिलावट है और सेहत के लिए हानिकारक है !

हजारीबाग सदर एसडीओ Baijanth kamthi के नेतृत्व में या छापेमारी की गई। जिसमें फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्रप्रकाश के साथ अतिरिक्त जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.