
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का सब्जी बाजार का निरीक्षण अभियान,क्या होगा सुधार ?
2833 Views
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का सब्जी बाजार का निरीक्षण अभियान
स्थानीय दुकानदारों से संवाद कर समस्याएं सुनीं,
नगर निगम को सुधार के लिए दिए निर्देश
हज़ारीबाग़ के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कालीबाड़ी क्षेत्र स्थित सब्ज़ी बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे सब्ज़ी बेच रहे दुकानदारों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से भी उन्होंने बातचीत की और उनसे सुझाव लिए। सब्ज़ी विक्रेताओं ने विधायक को बताया कि वर्तमान में बाजार के भीतर सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था के कारण वे मजबूरी में सड़क पर दुकानें लगाने को विवश हैं। तपती धूप, अचानक होनेवाली बारिश और ट्रैफिक के बीच खुले में बैठकर व्यापार करना अत्यंत कठिन और जोखिमभरा है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें घंटों तक धूप में बैठना पड़ता है जिससे उन्हें काफी तकलीफ होती है और सुरक्षा की भी चिंता बनी रहती है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर नगर निगम के अधिकारियों को बुलवाया और उनसे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि कालीबाड़ी परिसर के अंदर स्थित सब्ज़ी बाजार को फिर से व्यवस्थित किया जाए ताकि सड़क पर लगने वाली भीड़ कम हो और दुकानदारों को एक सुरक्षित स्थान मिल सके।
उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार परिसर में हवा के आवागमन के लिए दीवारों को खोला जाए ताकि भीतर गर्मी से राहत मिल सके। विधायक ने यह भी निर्देश दिया कि बाजार के अंदर पंखे लगाए जाएं और गर्मी को देखते हुए शीतल जल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया की परिसर में बैठने की सुविधा, छाया की व्यवस्था, साफ-सफाई और बिजली की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सब्ज़ी दुकानदारों को कोई कठिनाई न हो। अब कुछ ही दिनों में वर्षा ऋतु आरंभ होने वाली है, ऐसे में सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएँ। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब खुले में बैठकर व्यापार करती हैं तो यह न केवल कठिन होता है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित नहीं है। इसलिए हर संभव सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहेगा कि हज़ारीबाग़ की जनता को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बाजार व्यवस्था मिले, जिसमें छोटे व्यापारियों को भी सम्मान और सुविधा मिले।
