Breaking

News
*एक महीने में 26001 सहायक आचार्य की रिजल्ट जारी करें - सुप्रीम कोर्ट200 हज यात्रियों से भरा प्लेन हुआ क्रैश,सोशल मीडिया पर चला फेक न्यूज़ :-fact चेक में पता चला सच्चाईरांची के महाबीर नायक को पद्मश्री पुरस्कारझारखंड में 28, 29 और 30 मई को भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनीJSSC अब सभी परीक्षाओं का आयोजन दो चरण में करेगी, तैयार हो रही नियमावलीएक महीने पहले इचाक के पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड का हुआ खुलासाJAC बोर्ड़ 10th में गीतांजलि बनी स्टेट topper , हज़ारीबाग़ के इंद्रागाँधी स्कूल की छात्राजस्टिस तरलोक चौहान होंगे झारखंड के चीफ जस्टिस*आज जारी होगा मैट्रिक (JAC )का रिजल्ट-कैसे देखे result*कल जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट* JAC बोर्ड - कहाँ देखें result

*आज जारी होगा मैट्रिक (JAC )का रिजल्ट-कैसे देखे result

385 Views

*आज जारी होगा मैट्रिक (JAC )का रिजल्ट*

2e508c75 cf12 4681 815a 1c7b4843d002

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 27 मई को दिन के 11.30 बजे वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा- 2025 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र अब आज देख पायेंग अपना रिजल्ट। इस बार परीक्षा में लगभग 4.33 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि छात्र डिजिलॉकर में अपना रिजल्ट व मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। विद्यार्थी 12:30 से अपना रिजल्ट डिजिलॉकर में भी देख सकेंगे.

परीक्षाफल जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है. जैक सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहेंगे।

*शिक्षामंत्री रामदास सोरेन जारी करेंगे 4.33 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट।*

*परीक्षार्थी 12.30 बजे से जैक की वेबसाइट व डिजिलॉकर पर रिजल्ट देख सकेंगे*

सचिव उमाशंकर सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. छात्र अपना मैट्रिक परिणाम काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट *https// jacresults.com और https/results.digilocker.gov.in* के माध्यम से दोपहर 12.30 बजे के बाद देख सकेंगे. मैट्रिक के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद जल्द ही इंटर परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जायेगा।मैट्रिक के रिजल्ट के बाद छात्र इंटर की पढ़ाई या आगे की पढ़ाई को अपने इच्छानुसार पूरा करेंगे।जल्द ही जून के पहले सप्ताह में इंटर की परीक्षा परिणाम के जारी होने की संभावना है।

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.