*कल जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट* JAC बोर्ड - कहाँ देखें result
552 Views
552 Views
*कल जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट* JAC बोर्ड -
कहाँ देखें result
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह बताया गया है कि कल दिनांक 27 मई 2025 को 11:30 बजे दिन में मैट्रिक यानी 10वी कक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा।जिसे छात्र छात्राएं 12:30 दिन से देख पायेंगे। रिजल्ट का प्रकाशन झारखंड के शिक्षा मंत्री श्रीमान रामदास सोरेन जी के उपस्थिति में होगी। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट jacresults.com और results.digilocker.gov.in पर देख पायेंगे।बताते चले कि अन्य पड़ोसी राज्य बिहार,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश के बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।इस बार मैट्रिक की परीक्षा विवादों से भरी रही और पेपर लीक जैसी घटनाएं भी घटित हो चुकी थी। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार का परीक्षा परिणाम कैसा रहता है।