जस्टिस तरलोक चौहान होंगे झारखंड के चीफ जस्टिस
301 Views
301 Views
जस्टिस तरलोक चौहान होंगे झारखंड के चीफ जस्टिस
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया था।जिसपर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है।जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. कॉलेजीयम ने पांच अलग अलग राज्यों के हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की भी अधिसूचना जारी की है।
कौन है चीफ जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान,,,
09/01/1964 को तहसील रोहड़ू में जन्मे। शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और स्कूल कैप्टन रहे। डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री प्राप्त की।
वकालत का सफर,,
1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकित हुए और लाला छबील दास, एडवोकेट के प्रतिष्ठित चैंबर में शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में अभ्यास शुरू किया और कानून की सभी शाखाओं में अभ्यास किया। पदोन्नति से पहले हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के स्थायी वकील-सह-कानूनी सलाहकार थे और उससे पहले हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के स्थायी वकील-सह-कानूनी सलाहकार थे। बोर्डों, निगमों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक और निजी कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों और सहकारी समितियों आदि सहित विभिन्न विभागों के मामलों का संचालन किया। कानूनी सहायता कार्यक्रमों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे। विभिन्न लोक अदालतों के सदस्य रहे।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए और 23.2.2014 (एफ.एन) को इस पद पर कार्यभार संभाला। 30 नवंबर 2014 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 20.04.2023 से 29.05.2023 तक मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) के कार्यालय का कार्यभार संभाला। 19-10-2024 से मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय का कार्यभार संभाला।
और अब वे झारखंड के 17वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे