एक महीने पहले इचाक के पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड का हुआ खुलासा
536 Views
536 Views
एक महीने पहले इचाक के पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्याकांड का हुआ खुलासा,,
गुप्त सूचना व हजारीबाग पुलिस प्रशासन की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी
आज से तकरीबन एक महीना पहले 15 अप्रैल को इचाक थाना क्षेत्र के सालफर्नी में पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक कुटुंबसूत्री गांव का रहने वाला था।
घटना उस वक्त हुई थी जब शंकर पेट्रोल पंप का तीन दिन का कलेक्शन बैंक में जमा करने जा रहे थे। यह राशि करीब 16 से 18 लाख रुपए थी।
बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी।हमलावर रुपए लेकर वारदात के बाद सीजुआ जंगल की तरफ भाग गए थे।
उपरोक्त घटना पर हजारीबाग जिला प्रशासन अपनी खुफिया तंत्र को लगा कर रखा था। अंततः इस पर हजारीबाग पुलिस प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई।
कैसे मिली सफलता,,
दिनांक 26 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर इचाक थाना क्षेत्र के रहिया मोड़ के पास दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया।वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।तत्पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री अमित आनंद (भा.पु.से) अनु०पु०पदा० सदर के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अविलम्ब ईचाक थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन चेंकिग अभियान लगाया गया।
करीब 13.10 बजे रहिया मोड़ के पास एक बिना नंबर के काला रंग के मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर रहिया जंगल की ओर भागने लगे ,जिन्हें पीछा किया तो वे मोटरसाईकिल छोड़कर जंगल की ओर दौडने लगे तो उन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर भागते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पकड़ाये दोनों व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर वे दोनों अपना-अपना नाम 1)राहुल कुमार उर्फ रॉकी उर्फ दीपक कुमार दास, पिता स्व० द्वारिका रविदास, साकिन-नगवां महल्ला, डी०सी० ऑफिस चतरा के पास थाना-सदर, जिला-चतरा
2)शिव कुमार उर्फ शिवा पिता महेश कुमार ग्राम-शेखा, थाना-मुफसिल, जिला-हजारीबाग बताया
तलाशी लेने पर राहुल कुमार उर्फ रॉकी उर्फ दीपक कुमार दास के कमर में खोसा हुआ 07.65 बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ ।
सख्ती से पूछताछ करने पर किया खुलासा,,,
दोनों आरोपी जब पुलिस के पकड़ में आ गए तो उनसे शक्ति से पूछताछ की गई तब उन्होंने कबूला कि वे इचाक के रास्ते में आने वाले व्यापारियों को हथियार दिखाकर डरा धमका कर लूटपाट करने का काम करते थे साथ ही उन्होंने विगत माह में ईचाक थाना क्षेत्र के सिझुआ के पास सालपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 14 लाख रूपया लूटे थे इसे भी कबूला।
घटनास्थल से इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने वालों में मुख्य रूप से श्री अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक (मु०) हजारीबाग।
पुलिस निरीक्षक मो० शाहिद रजा, दारू अंचल
. पु०अ०नि० संतोष कुमार ईचाक, थाना प्रभारी
. स०अ०नि० नसीम अख्तर सिद्धकी,
ईचाक थाना ,
ईचाक थाना के सशस्त्र बल शामिल थे
वीडियो नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर देखें